खुखड़ी खाने से कई बीमार
नगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र के कोरेया ग्राम में विगत रात्रि खुखड़ी (मशरूम) खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार हो गये. सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को हसकलिया देवी जंगल में बकरी चराने गयी थी जंगल से वह खुखड़ी लायी थी. खुखड़ी के सब्जी खाने […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र के कोरेया ग्राम में विगत रात्रि खुखड़ी (मशरूम) खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार हो गये. सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को हसकलिया देवी जंगल में बकरी चराने गयी थी जंगल से वह खुखड़ी लायी थी. खुखड़ी के सब्जी खाने के दो घंटे बाद घर के लोग उलटी करने लगे. सबों को इलाज के लिए तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. अस्पताल के डॉ अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि फूड प्वाइजिनिंग के कारण ऐसा हुआ है, इलाज के बाद सभी खतरे से बाहर है. बीमार लोगों में माया कुमारी, काजल कुमारी, कल्पना कुमारी, विदवंती देवी, श्रीमती देवी व नागवंत कुमार के नाम शामिल है.