फोटो जायेगा…ओके …कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुटें : कमलेश
पूर्व मंत्री ने पंचायत के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की3 हुसपीएच01- पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में कमलेश कुमार सिंहहुसैनाबाद, पलामूराकांपा नेता व पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने रविवार को कामगारपुर स्थित अपने आवास पर पंचायत के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अध्यक्षता रामचंद्र चौधरी व संचालन मंदीप राम ने किया. पार्टी […]
पूर्व मंत्री ने पंचायत के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की3 हुसपीएच01- पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में कमलेश कुमार सिंहहुसैनाबाद, पलामूराकांपा नेता व पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने रविवार को कामगारपुर स्थित अपने आवास पर पंचायत के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अध्यक्षता रामचंद्र चौधरी व संचालन मंदीप राम ने किया. पार्टी पदाधिकारियों ने एक-एक कर अपना विचार दिया. हुसैनाबाद प्रखंड के 22 पंचायत के कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में कमलेश सिंह को विजयी बनाने का संकल्प लिया. श्री सिंह ने कहा कि उन्हें सिर्फ साढ़े चार वर्ष का समय मिला था. इस कार्यकाल में कई बड़े कार्य हुए और कुछ को करने की कसक आज भी है. हुसैनाबाद व हरिहरगंज क्षेत्र में उन्होंने जो विकास कार्य किये हैं, वह आज भी झलक रहा है. वर्तमान जनप्रतिनिधि ने क्या किया, यह भी देखने की चीज है. श्री सिंह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो जपला जिला बनने के साथ-साथ हरिहरगंज व हुसैनाबाद क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना के क्षेत्र में कार्य होंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि गांव-गांव का भ्रमण कर जनता को सच्चाई से अवगत करायें. बैठक में राकांपा के प्रदेश महासचिव भुनेश्वर प्रसाद सिंह, जिला महासचिव जय प्रकाश सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष सैयद वसीम अहमद, प्रखंड अध्यक्ष मंदीप राम, चंदन सिंह, पप्पू सिंह, हसन खलीफा, बुधन राम, बिंदेश्वरी यादव, बबलू यादव, विजय पासवान, वीरेंद्र पासवान, प्रसाद यादव, शिवलाल राम, सेवानिवृत्त शिक्षक मुनेश्वर राम, डॉ मनान, डॉ रामचंद्र राजवंशी, बचन रजवार, उदय यादव, श्याम बिहारी मेहता, मिथिलेश सिंह के अलावा सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.