विधानसभा उपचुनाव में जदयू सिफर रहेगा : कुशवाहा
पटना. आरएसएलपी अध्यक्ष व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को दावा किया कि जदयू का आमजन से रिश्ता एकदम खत्म हो गया है और 25 अगस्त के बिहार विधानसभा उपचुनाव में उसका खाता नहीं खुलेगा. कुशवाहा ने आरएलएसपी में अन्य पार्टियों के 75 नेताओं के शामिल होने का स्वागत करते हुए […]
पटना. आरएसएलपी अध्यक्ष व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को दावा किया कि जदयू का आमजन से रिश्ता एकदम खत्म हो गया है और 25 अगस्त के बिहार विधानसभा उपचुनाव में उसका खाता नहीं खुलेगा. कुशवाहा ने आरएलएसपी में अन्य पार्टियों के 75 नेताओं के शामिल होने का स्वागत करते हुए एक कार्यक्रम में कहा, ‘जदयू अब कोई राजनीतिक दल नहीं रहा, क्योंकि जनता आजिज आ चुकी है. सिर्फ दल रह गया है और वह भी पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेब में.’ आरएलएसपी में शामिल होनेवाले नेताओं में पूर्व जदयू महासचिव राजकुमार सिंह और राम विनोद सिंह शामिल हैं. दोनों ने उपचुनाव में राजद के साथ जदयू के गंठबंधन के विरोध में पार्टी छोड़ी.