मप्र के पुलिस बल में बढ़ेगा ‘आधी आबादी’ का आरक्षण
इंदौर. मध्यप्रदेश के पुलिस बल में ‘आधी आबादी’ की तादाद बढ़ाने के लिए राज्य सरकार आरक्षक भरती में महिलाओं का आरक्षण 10 फीसदी के मौजूदा स्तर से धीरे-धीरे बढ़ाकर 30 प्रतिशत करेगी. भाजपा के महिला मोर्चा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनौपचारिक बातचीत में संवाददाताओं से […]
इंदौर. मध्यप्रदेश के पुलिस बल में ‘आधी आबादी’ की तादाद बढ़ाने के लिए राज्य सरकार आरक्षक भरती में महिलाओं का आरक्षण 10 फीसदी के मौजूदा स्तर से धीरे-धीरे बढ़ाकर 30 प्रतिशत करेगी. भाजपा के महिला मोर्चा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनौपचारिक बातचीत में संवाददाताओं से कहा, पुलिस आरक्षकों की भरती में फिलहाल महिलाओं को केवल 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. हम इस आरक्षण को क्रमश: बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक करेंगे, ताकि अपेक्षाकृत ज्यादा महिलाएं पुलिस बल में शामिल हो सकें.और भी योजनाएंउन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में ‘महिला पंचायत’ आयोजित करेगी. इस कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण के संबंध में अलग-अलग तबकों की महिलाओं से सुझाव लिये जायेंगे. इन सुझावों के आधार पर प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं को आकार देगी. शिवराज ने बताया कि हाल ही में शुरू की गयी ‘सीएम हेल्पलाइन 181’ पर जनता के कॉल्स की बढ़ती तादाद के मद्देनजर इस हेल्पलाइन की फोन लाइनों की संख्या बढ़ायी जायेगी.