profilePicture

महिला से गैंगरेप, चलते ऑटो से उसे फेंका

महेशतला (पश्चिम बंगाल). दक्षिण 24 परगना जिले के अकरा में एक महिला से कथित रूप से गैंगरेप किया गया और उसे बेहोशी की हालत में चलते ऑटो से फेंक दिया गया. दक्षिण 24 परगना (पश्चिम) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में चार लोग गिरफ्तार किये गये हैं. लेकिन मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 6:00 PM

महेशतला (पश्चिम बंगाल). दक्षिण 24 परगना जिले के अकरा में एक महिला से कथित रूप से गैंगरेप किया गया और उसे बेहोशी की हालत में चलते ऑटो से फेंक दिया गया. दक्षिण 24 परगना (पश्चिम) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में चार लोग गिरफ्तार किये गये हैं. लेकिन मुख्य आरोपी फरार है. उसका पीडि़ता से कथित संबंध था. महिला को पति ने छोड़ दिया था और वह अपनी मां के साथ अकरा में रहती है. उसे 31 जुलाई की शाम को साफिक ने बुलाया, जिसके साथ उसका कथित संबंध था. साफिक ने उसे बिना नंबर प्लेट वाले एक ऑटोरिक्शा पर चढ़ा लिया. उस पर पहले से उसके चार दोस्त थे. सभी ने उसे मिल कर शीतल पेय पिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी. पांचों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया और रात ग्यारह बजे उसे अकरा में ऑटो से बाहर फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने महिला को देखा और उसकी मां को सूचित किया. राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने कहा, ‘मैंने रिपोर्ट मंगवायी है. हम ऐसी घटना की निंदा करते हैं. बदमाश और ऑटो ड्राइवर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version