रांची : राज्य के पांच मेडिकल कॉलेजों के सीनियर रेजीडेंट चार नवंबर को कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे. इनमें पीएमसीएच (धनबाद), एमजीएम (जमशेदपुर), पलामू मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज व दुमका मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेजीडेंट शामिल हैं. पलामू मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेजीडेंट ने प्राचार्य को इसकी लिखित सूचना भी दे दी है. सीनियर रेजीडेंट कम वेतनमान को लेकर आंदोलन के मूड में हैं. 11 नवंबर से एमरजेंसी सेवा बाधित करेंगे.
मेडिकल कॉलेजों के लिए ट्यूटर का चयन
रांची : स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के चार मेडिकल कॉलेजों के लिए छह ट्यूटर/सीनियर रेजिडेंट का चयन कर उन्हें पदस्थापित किया है.
नाम मेडिकल कॉलेज
डॉ नीतू राय दुमका
डॉ सोनी दुमका
डॉ सुप्रभात किरण हजारीबाग
डॉ संतोष एमजीएम
डॉ सुरुचि पल्लवी पलामू
डॉ आदित्य कु झा एमजीएम