कंगना रनाउत ने बढ़ायी अपनी फीस

कहा – हक बनता है मेरामुंबई. ऐसा लगता है कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनाउत पर भी सफलता का नशा चढ़ने लगा है, इसीलिए तो इस अभिनेत्री ने अपनी फीस 50 फीसदी बढ़ा दी है. इतना ही नहीं उन्होंने साथ ही कहा कि ये तो उनका हक बनता है. ग्रेजिया मैगजीन के कवर पेज लांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 6:00 PM

कहा – हक बनता है मेरामुंबई. ऐसा लगता है कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनाउत पर भी सफलता का नशा चढ़ने लगा है, इसीलिए तो इस अभिनेत्री ने अपनी फीस 50 फीसदी बढ़ा दी है. इतना ही नहीं उन्होंने साथ ही कहा कि ये तो उनका हक बनता है. ग्रेजिया मैगजीन के कवर पेज लांच पर मौजूद कंगना ने फीस बढ़ाने का कारण पूछने पर कहा, कोई एक कारण नहीं है. मैं आठ साल से फिल्मों में काम कर रही हूं और सोच रही हूं कि अब तक मैंने इस पेशे में कितना कमाया है. मुझे लगता है कि मैं इसकी हकदार हंू और इसलिए मैंने फीस बढ़ा दी है. कंगना ने साल 2006 में फिल्म गैंग्स्टर से बॉलीवुड में कदम रखा था, उसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया और कई अवॉर्ड्स भी जीते. हाल ही में उनकी दो फिल्में क्वीन और रिवॉल्वर रानी रिलीज हुई थी और इस समय भी उनके पास तीन फिल्में हैं.कंगना निखिल आडवाणी की लव स्टोरी वाली फिल्म कट्टी बट्टी में एक्टर इमरान खान के साथ दिखेंगी. इसकी शूटिंग सितंबर में शुरू होगी. इसके अलावा वह डिवाइन लवर्स और तनु वेड्स मनु-2 में भी काम करेंगी.

Next Article

Exit mobile version