ओरमांझी : तीन युवक गिरफ्तार पिस्टल व गोली बरामद

ओरमांझी : ओरमांझी पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को ओरमांझी थाना परिसर में प्रेस वार्ता में बताया कि बुधवार की शाम बिरसा जैविक उद्यान के समीप तीन युवकों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो रहा था. इसकी सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 8:58 AM
ओरमांझी : ओरमांझी पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को ओरमांझी थाना परिसर में प्रेस वार्ता में बताया कि बुधवार की शाम बिरसा जैविक उद्यान के समीप तीन युवकों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो रहा था.
इसकी सूचना पर जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, तीनों भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर इन्हें धर दबोचा. इनमें अशफाक अंसारी, आजाद अंसारी व सक्षम कुमार शामिल हैं. तलाशी में अशफाक के पास से एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन, एक 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस, सक्षम कुमार के पास से छुरा व एक मोबाइल तथा आजाद अंसारी के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया. तीनों इरबा के रहनेवाले हैं.
पूछताछ में अशफाक ने बताया कि ब्लॉक चौक के आसपास रहनेवाले एक युवक ने उसके पास पिस्टल, मैगजीन व जिंदा कारतूस सात हजार में बंधक रखा था. पिस्टल वापसी के समय शर्त के मुताबिक उसे सात हजार की जगह 10 हजार रुपये देने थे. पुलिस ने उक्त तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. डीएसपी ने बताया कि अशफाक अंसारी पहले भी मुफस्सिल थाना हजारीबाग से जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version