नौ महीने की गर्भवती ने उफनती नदी को पार किया
बच्चे को सुरक्षित जन्म देने के लिएएजेंसियां, बेंगलुरुइसे कहते हैं जिंदादिली! नौ महीने की गर्भवती महिला ने अपने बच्चे के सुरक्षित जन्म के लिए उफनती नदी में छलांग लगा दी और सकुशल इस नदी को पार भी कर लिया है. यह दीगर बात है कि इस महिला को तैरना नहीं आता था. बावजूद इसके 22 […]
बच्चे को सुरक्षित जन्म देने के लिएएजेंसियां, बेंगलुरुइसे कहते हैं जिंदादिली! नौ महीने की गर्भवती महिला ने अपने बच्चे के सुरक्षित जन्म के लिए उफनती नदी में छलांग लगा दी और सकुशल इस नदी को पार भी कर लिया है. यह दीगर बात है कि इस महिला को तैरना नहीं आता था. बावजूद इसके 22 वर्षीया यह महिला 90 मिनट तक नदी में तैरती रही.यह है मामलादरअसल उत्तरी कर्नाटक के इस गांव में बहने वाली नदी में पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा था और बच्चे का जन्म कभी भी हो सकता था. आसपास कोई ठीक-ठाक अस्पताल भी नहीं था और महिला को चार किलोमीटर दूर के अस्पताल ले जाने के लिए कोई नाविक तैयार नहीं था.