रांची : जिले में रबी फसल का बीमा शुरू हुआ
रांची : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल का बीमा रांची जिले में गुरुवार से शुरू हो गया. किसान 31 दिसंबर तक बीमा करा सकते हैं.इसको लेकर गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें रबी 2019 में गेंहू […]
रांची : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल का बीमा रांची जिले में गुरुवार से शुरू हो गया. किसान 31 दिसंबर तक बीमा करा सकते हैं.इसको लेकर गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें रबी 2019 में गेंहू की बीमित राशि 3.65 रुपये, चना के लिए 2.50 रुपये, सरसों के लिए 1.90 रुपये और आलू के लिए 17.90 रुपये प्रति डिसमिल निर्धारित की गयी है. बीमा कार्य मेसर्स एचडीएफसी एग्रो द्वारा किया जा रहा है. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, एजीएम नाबार्ड और बीमा कंपनी के शुभम आनंद उपस्थित थे.
घर-घर जाकर करना है फसल बीमा
योजना के तहत सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधक घर-घर जाकर फसल बीमा करेंगे. वहीं, एचडीएफसी एग्रो लिमिटेड को प्रखंड स्तर पर बैठक कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में धान अधिप्राप्ति से संबंधित चर्चा हुई. जिसमें वर्ष 2013-14 से अभी तक सभी लैंपस को लाभांश की राशि का भुगतान नहीं हुआ
