झारखंड के गांवों, जंगल और पहाड़ पर अभियान चला रही पुलिस, रांची में आराम से जीवन बिता रहे नक्सली

रांची : नक्सलवाद के सफाये के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान जंगलों और पहाड़ों की खाक छान रहे हैं. नक्सली राजधानी रांची में शरण लेकर बड़े आराम से परिवार के साथ जीवन बिता रहे हैं. ये लोग अपनी पहचान छिपाकर रांची के अलग-अलग इलाकों में रह रहे हैं. कुछ नक्सली मजदूरी की आड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

रांची : नक्सलवाद के सफाये के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान जंगलों और पहाड़ों की खाक छान रहे हैं. नक्सली राजधानी रांची में शरण लेकर बड़े आराम से परिवार के साथ जीवन बिता रहे हैं. ये लोग अपनी पहचान छिपाकर रांची के अलग-अलग इलाकों में रह रहे हैं. कुछ नक्सली मजदूरी की आड़ ले रहे हैं, तो किसी ने अपना नाम बदल लिया है. खूंटी, सिमडेगा, पलामू, चतरा, लातेहार, सरायकेला-खरसावां, चक्रधरपुर, लोहरदगा समेत अन्य जिलों के नक्सलियों ने रांची को अपना ठौर बना लिया है.

धुर्वा-तुपुदाना पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) उग्रवादियों का सेफ हेवन है. हुलहुंडू, बेरमाद, बालसिरिंग, चुटिया, कटहल टोली और चोरटोंग नक्सलियों के नये ठिकाने हैं. रांची में एक महीने में नौ नक्सलियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस के कान खड़े हुए हैं. दो दिन पहले ही रांची पुलिस को जानकारी मिली थी कि पीएलएफआइ का एरिया कमांडर हरिहर महतो परिवार के साथ चुटिया में रह रहा है. हालांकि, एक दिन पहले ही उसे खूंटी पुलिस ने कर्रा से गिरफ्तार कर लिया था.

हरिहर की गिरफ्तारी के बाद कर्रा पुलिस जब चुटिया पहुंची, तो उसके घर से हथियार और कारतूस बरामद हुए. दो लाख रुपये का यह इनामी नक्सली चुटिया के महादेवनगर में यशवंत केसरी के यहां किराये के मकान में रह रहा था. पुलिस का कहना है कि मकान मालिक किरायेदारों की जानकारी नहीं देते. इसलिए कई बार अपराधी और नक्सली पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते. मकान मालिकों को अपने किरायेदारों की विस्तृत जानकारी पुलिस को देना अनिवार्य है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि तुपुदाना इलाके से ही इस साल कई उग्रवादियों की गिरफ्तारी हुई. विस्फोटक भी बरामद किये गये. सूची इस प्रकार है :

21 अक्टूबर, 2019 : तुपुदाना स्थित भारत सेवा आश्रम में खुद को अनाथ बताकर रह रहे माओवादी लालजीत गंझू को केरेडारी पुलिस ने गिरफ्तार किया.

14 सितंबर, 2019 : तुपुदाना और टाटीसिल्वे इलाके में छापामारी कर भारी मात्रा में पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया.

29 अगस्त, 2019 : तुपुदाना पुलिस ने पुराना हुलहुंडू स्थित एक क्रशर के पास किराये के मकान में मजदूर बनकर रह रहे उग्रवादी सदानंद सिंह मुंडा उर्फ सदाई मुंडा को गिरफ्तार किया.

7 अगस्त, 2019 : तुपुदाना से एक लाख के इनामी एरिया कमांडर सहित तीन पीएलएफआइ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.

27 जुलाई, 2019 : तुपुदाना ओपी क्षेत्र से लेवी लेने आये चार उग्रवादियों प्रेम सिंह, सनातन होरो, समीर धनवार और सुरेश मुंडा को पुलिस ने धर दबोचा.

7 फरवरी, 2019 : तुपुदाना पुलिस ने हजाम गांव के पास पीएलएफआइ के पूर्व एरिया कमांडर और अन्य अपराधियों को हथियार की खरीद-बिक्री करते हुए रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया.

चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ चलेगा अभियान

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया जायेगा. नक्सली गतिविधियों को लेकर खुफिया विभाग लगातार जानकारी जुटा रहा है. झारखंड की सीमा से सटे ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड-बिहार की सीमा से सटे इलाकों में अभियान चलाया जायेगा.

इसमें सीआरपीएफ के अतिरिक्त जवान लगाये जायेंगे. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों के जिन क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिली है, उसका सत्यापन करने के साथ-साथ नक्सली गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. नक्सली अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकें, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. खूंटी, सिमडेगा, गुमला सहित सभी इलाकों में पीएलएफआइ के उग्रवादियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है.

भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी ने 50वें स्थापना दिवस पर कंसोलिडेशन (एकत्रीकरण) अभियान चलाने का निर्णय लिया है. खुफिया विभाग ने इसकी सूचना मिलने के बाद राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. खुफिया जानकारी के अनुसार, अभियान आठ नवंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान नक्सली अपने संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे. पुलिस बल, सरकारी प्रतिष्ठान और रेलवे की संपत्ति को नक्सली नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

इसलिए सुरक्षा बलों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये हैं. निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में जवान नक्सल अभियान के दौरान लूज मूवमेंट नहीं करें. फिलहाल पुलिस महकमा भी अपने स्तर से स्थिति की समीक्षा कर रहा है. नक्सलियों ने 21 से 27 सितंबर तक शहीद सप्ताह मनाया था. नक्सलियों ने कुछ स्थानों पर पोस्टर चिपकाये थे, जिसके बाद भी सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >