17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : छठ घाटों पर हो सफाई की व्यवस्था : कांग्रेस

रांची : राजधानी रांची के छठ घाटों की समुचित सफाई एवं छठव्रतियों की सुविधाओं को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची नगर निगम के आयुक्त मनोज कुमार से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त से मांग की कि राजधानी के सभी छठ घाटों की सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की जाये. जतराटांड़, […]

रांची : राजधानी रांची के छठ घाटों की समुचित सफाई एवं छठव्रतियों की सुविधाओं को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची नगर निगम के आयुक्त मनोज कुमार से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त से मांग की कि राजधानी के सभी छठ घाटों की सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की जाये. जतराटांड़, कोकर, बड़ा तालाब, छप्पन सेट, डोरंडा, घाघरा, नामकुम, स्वर्णरेखा नदी, बटन तालाब डोरंडा, विधानगर, हरमू, कडरू, हटिया, हिनू, कैलाश नगर, किशोरगंज, मधुकम, रातू रोड में जलाशयों की स्थिति अभी भी छठव्रतियों के अनुकूल नहीं है. इसे ठीक करने की आवश्यकता है.
सभी छठ घाटों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाये. साथ ही एनडीआरएफ की टीम उपलब्ध करायी जाये, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. विधि व्यवस्था, सुरक्षा एवं बिजली की मुकम्मल व्यवस्था करायी जाये. कांग्रेसजनों ने चलंत स्वास्थ्य केंद्र भी हर घाटों पर उपलब्ध कराने की मांग की है. आयुक्त ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
प्रतिनिधिमंडल में प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, शमशेर आलम, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ एम तौसिफ, डॉ विनोद सिंह, अजय सिंह, संजय तिवारी, दामोदर राम, रवींद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, डॉ राजेश गुप्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें