सीएनजी : कहीं इंतजार, तो कहीं मीलों दूर करना पड़ रहा है सफर

राजधानी के ऑटो चालकों को हो रही है परेशानी शहर में सिर्फ दो सीएनजी स्टेशन होने के कारण चालकों की बढ़ी परेशानी रांची : शहर में सीएनजी सेवा शुरू होने के बाद खास कर ऑटो चालक काफी खुश थे. कई चालकों ने ऑटो एक्सचेंज कर सीएनजी किट वाला ऑटो भी ले लिया था. लेकिन अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2019 9:25 AM
राजधानी के ऑटो चालकों को हो रही है परेशानी
शहर में सिर्फ दो सीएनजी स्टेशन होने के कारण चालकों की बढ़ी परेशानी
रांची : शहर में सीएनजी सेवा शुरू होने के बाद खास कर ऑटो चालक काफी खुश थे. कई चालकों ने ऑटो एक्सचेंज कर सीएनजी किट वाला ऑटो भी ले लिया था. लेकिन अब वे परेशान नजर आ रहे हैं. कारण है सीएनजी के लिए घंटाें इंतजार करना. कभी-कभी तो मीलों दूर जाने के बाद भी सीएनजी नहीं मिलने से उनकी परेशान दोगुनी हो गयी है. एेसे में सीएनजी लेनेवाले चालक अब परेशान हैं.
गैस खत्म होने का लगा था नोटिस
वर्तमान में रांची में दो जगहों पर ही सीएनजी स्टेशन खोले गये हैं. एक डोरंडा स्थित खुखरी पेट्रोल पंप पर और दूसरा ओरमांझी स्थित आइओसी के पंप पर. शुक्रवार को खुखरी पेट्रोल पंप पर नोटिस लगाया गया था कि गैस नहीं है. 12 बजे के बाद मिलेगा. जबकि दोपहर दो बजे तक गैस नहीं मिल पाया था. कई ऑटो घंटों इंतजार करते दिखे, तो कई चालक लौट गये.
डोरंडा स्थित पंप पर जाते समय सुजाता के पास ट्रैफिक पुलिस वाले पकड़ते हैं. वहीं, ओरमांझी आने-जाने में लगभग 36 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है. क्या करें, समझ में नहीं आ रहा.
मोहित पाठक, आॅटो चालक
पिछली बार तीन दिन तक गैस नहीं मिल पाया था. पेट्रोल का माइलेज 10 किमी/लीटर है. सीएनजी का माइलेज 25-30 किमी का है. गैस नहीं मिलने पर लगता है कि ऑटो लेकर फंस गया हूं.
अकरम खान, ऑटो चालक

Next Article

Exit mobile version