आठ को पहली सूची जारी करेगा झामुमो, इधर प्रत्याशी चयन शुरू, बाबूलाल को साथ लाने में जुटी कांग्रेस
यूपीए में सरगरमी रांची : यूपीए में गठबंधन के लिए प्रत्याशी चयन की कवायद तेज हुई है़ शनिवार को छठ के दिन प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से रिम्स में मुलाकात की़ श्री सोरेन ने राजद नेता श्री प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनसे विधानसभा चुनाव की रणनीति […]
यूपीए में सरगरमी
रांची : यूपीए में गठबंधन के लिए प्रत्याशी चयन की कवायद तेज हुई है़ शनिवार को छठ के दिन प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से रिम्स में मुलाकात की़ श्री सोरेन ने राजद नेता श्री प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनसे विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बातचीत की. राजद ने महागठबंधन में 14 सीटों पर दावा किया है़ वहीं गठबंधन में राजद को पांच सीटें देने पर सहमति बनी है़
झाविमो को पास लाने की पहल : इधर बदले राजनीतिक हालात में झाविमो की यूपीए से दूरी बढ़ी है़ झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को गठबंधन मेें शामिल करने के लिए कांग्रेस ने पहल की है़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने श्री मरांडी से मुलाकात के लिए समय मांगा है़ कांग्रेस कोशिश कर रही है कि झाविमो को गठबंधन में शामिल किया जाये़ इधर, झाविमो राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है.
आठ नवंबर को झाविमो अपनी पहली सूची जारी कर सकता है. पांच और छह नवंबर को पार्टी के पदाधिकारी प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठक करेंगे़
कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू
कांग्रेस के अंदर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी शुरू हुई है़ सोमवार को राजधानी में प्रत्याशी चयन को लेकर प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी़ पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड में प्रत्याशी चयन को लेकर पांच नवंबर काे दिल्ली में बैठक बुलायी है़ केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक छत्तीसगढ़ के मंत्री पीएस सिंहदेव उर्फ पीएस बाबा की अध्यक्षता में दिल्ली में होगी़ इस बैठक में प्रदेश की ओर से पार्टी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम होंगे़
पांच को दिल्ली में प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस की बैठक, प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज
आठ को पहली सूची जारी करेगा झामुमो
झामुमो ने प्रत्याशियों की सूची जारी करने की घोषणा कर दी है़ झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि आठ नवंबर को झामुमो प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगा़ इससे पहले छह नवंबर को झामुमो कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है़