झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : आठ को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकता है झाविमो
रांची : झाविमो राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है़ पांच और छह नवंबर को पार्टी के पदाधिकारी प्रत्याशियों के चयन के लिए बैठक करेंगे़ दो दिनों में सभी 81 विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख कार्यकर्ता प्रत्याशी चयन को लेकर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ राय शुमारी होगी़ […]
रांची : झाविमो राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है़ पांच और छह नवंबर को पार्टी के पदाधिकारी प्रत्याशियों के चयन के लिए बैठक करेंगे़ दो दिनों में सभी 81 विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख कार्यकर्ता प्रत्याशी चयन को लेकर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ राय शुमारी होगी़ कार्यकर्ताओं से उम्मीदवार के नाम जाने जायेंगे़ आठ नवंबर को पार्टी प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची जारी कर सकती है़
पार्टी प्रवक्ता अशोक वर्मा ने कहा कि चयन कमेटी उम्मीदवारों के नामों की सूची छह नवंबर की शाम पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंप देगी़ उसके बाद प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी़ इस रायशुमारी कार्यक्रम के लिए केंद्रीय पदाधिकारियों की छह टीमें गठित की गयी है़ इसमें 31 नेताओं को शामिल किया गया है़ उन्होंने कहा कि श्री मरांडी की मंशा है कि प्रत्येक विधानसभा में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी एवं परामर्श करने के बाद ही उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगायी जाये़