पिछले विस चुनाव में इन सीटों पर काफी कम अंतर से जीते थे NDA प्रत्याशी, महागठबंधन का वोट इंटैक्ट रहा तो बदलेगा समीकरण
सतीश कुमार लुइस मरांडी व दिनेश उरांव की सीट पर भी हो सकता है रोमांचक मुकाबला रांची : आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से झारखंड में राजनीतिक गतिविधि तेज हो गयी है. एक तरफ एनडीए में भाजपा और आजसू चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल महागठबंधन को अंतिम […]
सतीश कुमार
लुइस मरांडी व दिनेश उरांव की सीट पर भी हो सकता है रोमांचक मुकाबला
रांची : आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से झारखंड में राजनीतिक गतिविधि तेज हो गयी है. एक तरफ एनडीए में भाजपा और आजसू चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल महागठबंधन को अंतिम स्वरूप देने में जुटे हैं.
महागठबंधन में झामुमो, कांग्रेस व राजद साथ मिलने को लेकर तैयार है. अगर महागठबंधन में झामुमो, कांग्रेस व राजद एक साथ मिल कर चुनाव लड़ते हैं और पिछले चुनाव में मिले वोट को इंटैक्ट रख पायेंगे, तो राज्य की 13 विधानसभा सीटों पर राजनीतिक समीकरण बदल सकता है.
मंत्री लुइस मरांडी की दुमका सीट व स्पीकर दिनेश उरांव का सिसई सीट रोमांचक मुकाबला हो सकता है. पिछले चुनाव में पड़े मतों के आधार पर आकलन करने से पता चलता है कि 13 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को जितने मत मिले थे, अगर यूपीए घटक में शामिल दल को जोड़ दिया जायें, तो जीतने वाले प्रत्याशी से अधिक मत हो जाते हैं. हालांकि राजनीतिक जानकारों का कहना है कि एक साथ मिल कर चुनाव लड़ने से विपक्षी दलों को मिलने वाले वोट पर भी असर पड़ता है. वोट पार्टी के साथ-साथ उम्मीदवार के नाम पर भी पड़ते हैं.
– राजमहल
राजमहल से भाजपा के अनंत ओझा सिर्फ 702 मतों से विजयी हुए थे. इन्होंने झामुमो के मो ताजउद्दीन को पराजित किया था. ताजउद्दीन को 76,779 व राजद के अरुण मंडल को 5,175 मत मिले थे.
अनंत ओझा भाजपा 77,481
मो ताजउद्दीन झामुमो 76,779
अरुण मंडल राजद 5,175
– बोरियो
बोरिया विधानसभा सीट से भाजपा के ताला मरांडी ने झामुमो के लोबिन हेंब्रम को 712 मतों से पराजित किया था. जबकि इस सीट पर कांग्रेस के मंजू स्नेहलता हेंब्रम को 2,673 मत मिले थे.
ताला मरांडी भाजपा 57,565
लोबिन हेंब्रम झामुमो 56,853
मंजू स्नेहलता हेंब्रम कांग्रेस 2,673
– दुमका
दुमका विधानसभा सीट पर लुइस मरांडी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 4914 मतों से पराजित किया था. इस सीट से कांग्रेस के 3594 मत मिले थे.
लुइस मरांडी भाजपा 69,760
हेमंत सोरेन झामुमो 64,846
एस मुर्मू कांग्रेस 3,594
– मधुपुर
मधुपुर विधानसभा सीट से श्रम मंत्री राज पलिवार ने झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी को 6,984 वोट से हराया था. इस सीट से कांग्रेस को 8937 मत मिले थे.
राज पलिवार भाजपा 74,425
हाजी हुसैन अंसारी झामुमो 67,441
फैयाज कैसर कांग्रेस 8,937
– बगोदर
बगोदर में भाजपा के नागेंद्र महतो ने माले के विनोद सिंह को 4339 मतों से पराजित किया था. हालांकि इस सीट पर झाविमो व झामुमो ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे. इन्हें क्रमश: 16,823 व 7,222 मत मिले थे.
नागेंद्र महत भाजप 74,898
विनोद सिंह माले 70,559
मो इकबाल जेवीएम 16,823
छोटेलाल प्रसाद, झामुमो 7,222
– गांडेय
गांडेय सीट से भाजपा के जय प्रकाश वर्मा ने 10,279 मतों से पराजित किया था. जबकि इस सीट से कांग्रेस के सरफराज अहमद को 35,727 मत मिले थे. अगर इन दोनों दलों के वोट को इंटैक्ट होते हैं, तो राजनीतिक समीकरण बदल सकता है.
जय प्रकाश वर्मा भाजपा 48,838
सालखन सोरेन झामुमो 38,559
सरफराज अहमद कांग्रेस 35,727
– घाटशिला
घाटशिला सीट से भाजपा के लक्ष्मण टुडू ने झामुमो के रामदास सोरेन को 6,403 वोट से पराजित किया थ. वहीं इस सीट से कांग्रेस के सिंडरेला बलमुचु को 36,672 मत मिले थे.
लक्ष्मण टुडू भाजपा 52,506
रामदास सोरेन झामुमो 46,103
सिंडरेला बलमुचू कांग्रेस 36,672
– पोटका
पोटका सीट पर भाजपा की मेनका सरदार ने झामुमो के संजीव सरदार को 6,706 मतों से पराजित किया था. इस सीट पर कांग्रेस के दुखनी माई सरदार ने 14,227 वोट हासिल किया था.
मेनका सरदार भाजपा 68,191
संजीब सरदार झामुमो 61,485
दुखनी माई सरदार कांग्रेस 14,227
– जुगसलाई
जुगसलाई सीट पर एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू के रामचंद्र सहिस ने झामुमो के मंगल कालिंदी को 25,045 मतों से जीत दर्ज की थी. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस से चुनाव लड़े दुलाल भुइयां को 42,101 मत मिले थे. फिलहाल दुलाल भुइयां झामुमो में शामिल हो गये हैं.
रामचंद्र सहिस आजसू 82,302
मंगल कालिंदी झामुमो 57,257
दुलाल भुइयां कांग्रेस 42,101
– सिसई
सिसई विधानसभा सीट से वर्तमान स्पीकर दिनेश उरांव ने झामुमो के जेएस होरो को 2,593 मतों से पराजित किया था. वहीं इस सीट से कांग्रेस की गीताश्री उरांव ने 26,172 वोट हासिल किया था.
दिनेश उरांव भाजपा 44,472
जेएस होरो झामुमो 41,879
गीताश्री उरांव कांग्रेस 26,128
– गुमला
गुमला विधानसभा सीट से भाजपा के शिवशंकर उरांव ने झामुमो के भूषण तिर्की को 4,032 मतों से पराजित किया था. यहां से कांग्रेस के विनोद किस्पोट्टा को 12,847 वोट मिले थे.
शिवशंकर उरांव भाजपा 50,473
भूषण तिर्की झामुमो 46,441
विनोद किस्पोट्टा कांग्रेस 12,847
– मनिका
मनिका विधानसभा सीट पर भाजपा के हरिकृष्ण सिंह व राजद के रामचंद्र सिंह के बीच नजदीकी मुकाबला हुआ था. हरिकृष्ण 1,083 मतों से जीते थे. वहीं कांग्रेस के मुनेश्वर उरांव ने 27,731 मत हासिल किया था.
हरिकृष्ण सिंह भाजपा 31,583
रामचंद्र सिंह राजद 30,500
मुनेश्वर उरांव कांग्रेस 27,731
– गढ़वा
गढ़वा विधानसभा सीट से भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी ने राजद के गिरिनाथ सिंह को 21,755 मतों से पराजित किया था. फिलहाल गिरिनाथ सिंह भाजपा में शामिल हो गये हैं. यहां पर झामुमो के मिथिलेश ठाकुर ने 47,579 वोट हासिल किया था.
सत्येंद्र नाथ तिवारी भाजपा 75,196
गिरिनाथ सिंह राजद 53,441
मिथिलेश ठाकुर झामुमो 47,579