तीन हजार क्वार्टरों में दूषित पानी की आपूर्ति…ओके
फोटो-1, 2 लाल और काला पानी जो सप्लाई हो रहा है।डकरा. एनके एरिया के लगभग तीन हजार क्वार्टरों में पिछले एक सप्ताह से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि जिस दिन बारिश होती है, उस दिन पानी का रंग काला रहता है. वहीं जिस दिन बारिश नहीं होती, […]
फोटो-1, 2 लाल और काला पानी जो सप्लाई हो रहा है।डकरा. एनके एरिया के लगभग तीन हजार क्वार्टरों में पिछले एक सप्ताह से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि जिस दिन बारिश होती है, उस दिन पानी का रंग काला रहता है. वहीं जिस दिन बारिश नहीं होती, उस दिन का पानी रंग लाल रहता है. पानी स्नान करने व कपड़ा धोने के लायक भी नहीं है. शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही.