रूला रही कीमत, 15 दिनों का करें इंतजार, हरी सब्जियां मिलने लगेगी सस्ती

लहसुन व अदरक भी 200 रुपये किलो रांची : आलू-प्याज सहित हर सब्जी महंगी है. सब्जियों की कीमत लोगों को रूला रही हैं. बैंगन, पत्तागोभी, मूली और कद्दू छोड़ कर हर सब्जी 40 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. विक्रेताओं के अनुसार लगभग 15 दिनों के बाद नयी सब्जियां बाजार में आने लगेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 7:54 AM

लहसुन व अदरक भी 200 रुपये किलो

रांची : आलू-प्याज सहित हर सब्जी महंगी है. सब्जियों की कीमत लोगों को रूला रही हैं. बैंगन, पत्तागोभी, मूली और कद्दू छोड़ कर हर सब्जी 40 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. विक्रेताओं के अनुसार लगभग 15 दिनों के बाद नयी सब्जियां बाजार में आने लगेगी. इसके बाद दाम में गिरावट आयेगी.

फूलगोभी और बींस 60 रुपये, तो भिंडी 80 रुपये

वर्तमान स्थिति यह है कि फूलगोभी, शिमला मिर्च और बींस 60 रुपये, तो भिंडी 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. आलू भी महंगा हो गया है. लाल आलू 24 रुपये, सफेद आलू 18 रुपये और प्याज 50-60 रुपये बिक रहा है. बोदी भी 50 रुपये मिल रहा है. जबकि बैंगन और मूली 30-30 रुपये, परवल और टमाटर 40-40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.

लहसुन और अदरक भी काफी महंगा हो गया है. यह 200-200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. नया लहसुन बाजार में आने में अभी एक से डेढ़ माह लगेगा. जबकि नया अदरक बाजार में आ गया है. वहीं मटर बाजार में लगभग 15 दिनों में आ जायेगा. यह अभीमहंगा मिलेगा.

क्या कहते हैं विक्रेता

पिठोरिया के प्रगतिशील किसान दिलेश्वर साहू कहते हैं कि बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है. अभी नयी सब्जी आने में लगभग 15 दिनों का समय लगेगा. इसके बाद ही लोगों को सब्जियां सस्ती मिलेगी.

किस सब्जी की क्या है कीमत

सब्जी खुदरा

लाल आलू 24

सफेद आलू 18

प्याज 50

भिंडी 80

फूलगोभी 60

बींस 60

बोदी 50

परवल 40

टमाटर 40

कद्दू 30

मूली 30

सब्जी खुदरा

खीरा 30

लहसुन 200

अदरक 200

नोट : कीमत प्रति किलो रुपये में है. यह कीमत कोकर-लालपुर बाजार की है. क्षेत्रवार कीमतों में अंतर हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version