– यही स्थिति रही तो बंदी के कगार पर पहुंच जायेंगे पावर प्लांट खलारी. राय व खलारी रेलवे स्टेशन से कोयला डिस्पैच में भारी कमी आयी है. यही स्थिति रही, तो दिल्ली, पंजाब व हरियाणा के कई पावर प्लांट बंदी की कगार पर पहुंच जायेंगे. डिस्पैच में आयी कमी का कारण बारिश से खदानों की कोयला ढुलाई प्रभावित होना, कम उत्पादन, रोड जाम व कांटाघर में खराबी बतायी जा रही है. उक्त कारणों से कोयला साइडिंग तक नहीं पहुंच पा रहा है. एनके व पिपरवार एरिया से सबसे ज्यादा कोयला दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के पावर प्लांटों को भेजा जाता है. सबसे खराब स्थित केडीएच साइडिंग की है. यहां पहले औसतन दो से चार रैक कोयला निकलता था, लेकिन आजकल 24 घंटे में मुश्किल से एक रैक कोयला निकल पा रहा है. डकरा साइडिंग का भी यही हाल है. यहां से पहले दो रैक कोयला डिस्पैच होता था, लेकिन वर्तमान में प्रतिदिन एक रैक कोयला ही डिस्पैच हो पा रहा है. कई कोयला खदानों में कोयला का स्टॉक भी समाप्त हो गया है. खलारी रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि रविवार को मात्र तीन रैक कोयला डिस्पैच हुआ. खलारी रेलवे के यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरसीएम व बचरा साइडिंग से रविवार को सिर्फ पांच रैक कोयला ही डिस्पैच हो सका. पहले दोनों स्टेशनों से प्रतिदिन 20-22 रैक कोयला डिस्पैच होता था. कोयला आपूर्ति बढ़ाने के लिए बार-बार पावर प्लांटों से संदेश आ रहा है.
कोयला डिस्पैच में भारी कमी …ओके
– यही स्थिति रही तो बंदी के कगार पर पहुंच जायेंगे पावर प्लांट खलारी. राय व खलारी रेलवे स्टेशन से कोयला डिस्पैच में भारी कमी आयी है. यही स्थिति रही, तो दिल्ली, पंजाब व हरियाणा के कई पावर प्लांट बंदी की कगार पर पहुंच जायेंगे. डिस्पैच में आयी कमी का कारण बारिश से खदानों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement