रांची : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग रांची महानगर कमेटी का गठन किया गया. इसमें जावेद अहमद को अध्यक्ष, तनवीर अहमद को महासचिव और मो मोजाहिद को कोषाध्यक्ष चुना गया़ एजाज खान, मो आफताब,अलताफ खान, परवेज अख्तर व शहनवाज मिर्जा उपाध्यक्ष चुने गये.
मुमताज़ अहमद, अधिवक्ता खुर्शीद खान, शब्बीर अनवर, अली अंसारी व आफताब आलम सचिव का पदभार संभालेंगे़ वहीं, मो शारिक, मो इब्राहिम, आतिफ जमा खान व मो एजाज़ खान सह सचिव बने है़ं मीडिया प्रभारी के पद पर आसिफ इकबाल व सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर नवाजिश रजा को रखा गया है़ कमेटी की बैठक लीग के बरियातू स्थित कार्यालय में हुई.