रांची : वामदलों के बगैर विपक्षी एकता नहीं

रांची : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि विपक्षी बिना वामदलों के एकता का प्रयास कर रहे हैं. यह सफल नहीं होगा. झारखंड में कई सीटों पर वामदलों का महत्व है. वामदल को साथ लिये बिना कोई प्रयास भाजपा को रोकनेवाला नहीं होगा. पार्टी चाहती है कि मिल कर बैठक हो. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 9:42 AM
रांची : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि विपक्षी बिना वामदलों के एकता का प्रयास कर रहे हैं. यह सफल नहीं होगा. झारखंड में कई सीटों पर वामदलों का महत्व है. वामदल को साथ लिये बिना कोई प्रयास भाजपा को रोकनेवाला नहीं होगा.
पार्टी चाहती है कि मिल कर बैठक हो. श्री भट्टाचार्य रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस से बात कर रहे थे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि माले 12-14 सीटों को लेकर विपक्ष से बात करना चाहती है. वैसे पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों की भूमिका ठीक नहीं थी. विपक्षी दलों में सहमति नहीं बनी, तो वामदलों में सहमति बनाकर चुनाव लड़ा जायेगा. इसके लिए पार्टी तैयार है. सात नवंबर को राज्य कमेटी की बैठक बगोदर में हो रही है.

Next Article

Exit mobile version