16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आजसू में शामिल होंगे बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता

रांची : पलामू जिला के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कुशवाहा शिवपूजन मेहता सोमवार को सुदेश महतो की पार्टी आजसू का दामन थामेंगे. इससे पहले चर्चा थी कि शिवपूजन मेहता भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. दीपावली के समय जमशेदपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनकी मुलाकात के बाद मेहता के भाजपा […]

रांची : पलामू जिला के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कुशवाहा शिवपूजन मेहता सोमवार को सुदेश महतो की पार्टी आजसू का दामन थामेंगे. इससे पहले चर्चा थी कि शिवपूजन मेहता भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. दीपावली के समय जमशेदपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनकी मुलाकात के बाद मेहता के भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज हुई थी.

मेहता बहुजन समाज पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह को हुसैनाबाद में पराजित किया था. विधानसभा के आखिरी सत्र के आखिरी दिन उन्होंने विधानसभा के अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. मेहता ने स्पीकर पर पक्षपात के आरोप लगाये थे. उनका कहना था कि सदन में उन्हें अपनी बात रखने का उचित मौका नहीं दिया जाता. उनकी बात नहीं सुनी जाती. इसलिए वह सदन का सदस्य नहीं रहना चाहते.

हालांकि, स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. उल्लेखनीय है कि हुसैनाबाद सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक चुने गये मेहता ने एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह को 27,752 वोटों के अंतर से हराया था. शिवपूजन मेहता ने दिवाली के दिन मुख्यमंत्री से बंद कमरे में करीब आधा घंटा तक बात की थी. इस मुलाकात पर एक ओर राजनीतिक चर्चाएं हो रही थीं, तो दूसरी तरफ कुशवाहा ने कहा था कि दोनों नेताओं की मुलाकात अनौपचारिक थी. वह दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री के पास गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें