हावड़ा से रांची आने के क्रम में शख्‍स ने महिला के साथ की गलत हरकत, हटिया स्‍टेशन पर गिरफ्तार

रांची : सोमवार सुबह ट्रेन संख्‍या 18615 – क्रिया योग एक्सप्रेस (हावड़ा से रांची) में कोलकाता की युवती के साथ छेड़छाड़ की करने वाले एक शख्‍स को हटिया स्‍टेशन पर गिरफ्तार किया गया है. युवती की पहल पर आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. इस संदर्भ में युवती ने मानवाधिकार प्रशासन टीम की लीगल हेड रूना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 5:45 PM

रांची : सोमवार सुबह ट्रेन संख्‍या 18615 – क्रिया योग एक्सप्रेस (हावड़ा से रांची) में कोलकाता की युवती के साथ छेड़छाड़ की करने वाले एक शख्‍स को हटिया स्‍टेशन पर गिरफ्तार किया गया है. युवती की पहल पर आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. इस संदर्भ में युवती ने मानवाधिकार प्रशासन टीम की लीगल हेड रूना शुक्ला जी को कॉल करके घटना की जानकारी दी.

युवती ने बताया कि कोच संख्या 3 के 17 नंबर बर्थ पर वो हावड़ा से रांची के लिए सफर कर रही थी. इसी बीच सुबह 3:15 पर चांडिल स्टेशन के आसपास आरोपी अजीत कुमार साह ने सोयी हुई युवती के साथ अश्लील हरकत की, इसके बाद 5:40 में सिल्ली स्टेशन के पास फिर आरोपी ने युवती के साथ गलत हरकत की. युवती ने अपने घर वालों को इसकी सूचना दी, जहां टाटीसिल्‍वे में RPF ने आरोपी को पकड़ लिया.

आरोपी कलकता से मेकॉन में किसी मिटिंग के लिए रांची आ रहा था. युवती मानवाधिकार आयोग के संपर्क में है, जीआरपी से प्राप्त सूचना के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज हो गयी है. वहीं, मानवाधिकार प्रशासन टीम की रूना शुक्ला ने युवती द्वारा साहस दिखाने पर उसकी प्रशंसा की. उन्‍होंने कहा कि ऐसे ही सफर में महिलाएं सजग रहें और ऐसी घटनाओं के खिलाफ आगे बढ़कर पुलिस को सूचित करें.

Next Article

Exit mobile version