फोटो : कुआं से गंदा पानी भरते ग्रामीणइटखोरी. मवेशी अस्पताल परिसर क्षेत्र में पेयजल की किल्लत हो गयी है. अगल-बगल रहने वाले ग्रामीणों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को कुएं का गंदा पानी पीना पड़ रहा है. मवेशी अस्पताल के पीछे लगभग 15 घर है. यहां दलित व पिछड़ी जाति के लोग रहते हैं. ग्रामीण कारू भुइयां व मुंगिया देवी ने कहा कि हमलोग मवेशी अस्पताल के चापानल से पानी लेते थे. एक साल से चापानल खराब है. इस कारण कुएं के पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. हुलास देवी ने कहा कि हमलोगों को पानी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. गंदे पानी से काम चलाना पड़ता है. टिंकू कुमार ने कहा कि खराब चापानल की मरम्मत कराने की मांग कई बार की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस संबंध में जिप सदस्य सह पेयजल स्वच्छता विभाग की अध्यक्ष सुषमा देवी ने कहा कि खराब चापानल की मरम्मत करायी जायेगी. अस्थायी समाधान हेतु पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
चापानल खराब, कुएं का गंदा पानी पी रहे लोग
फोटो : कुआं से गंदा पानी भरते ग्रामीणइटखोरी. मवेशी अस्पताल परिसर क्षेत्र में पेयजल की किल्लत हो गयी है. अगल-बगल रहने वाले ग्रामीणों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को कुएं का गंदा पानी पीना पड़ रहा है. मवेशी अस्पताल के पीछे लगभग 15 घर है. यहां दलित व पिछड़ी जाति […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है