भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी : रवींद्र

(फोटो कौशिक की)आजसू नेताओं ने थामा भाजपा का दामनवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा रांची महानगर की ओर से प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें आजसू के संयोजक राकेश सिंह बल्लू, राकेश सिंह, विमल तिग्गा, जीतू गुप्ता, शशि पांडेय, पंकज महतो, प्रदीप पांडेय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस कार्यक्रम की अध्यक्ष महानगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 8:01 PM

(फोटो कौशिक की)आजसू नेताओं ने थामा भाजपा का दामनवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा रांची महानगर की ओर से प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें आजसू के संयोजक राकेश सिंह बल्लू, राकेश सिंह, विमल तिग्गा, जीतू गुप्ता, शशि पांडेय, पंकज महतो, प्रदीप पांडेय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस कार्यक्रम की अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने की और संचालन मनोज मिश्र ने किया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. झारखंड के नवनिर्माण को लेकर दूसरे दल के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं. अस्थिर सरकार की वजह से राज्य का विकास नहीं हो पाया. स्थायी सरकार बनाने में सहयोग करने वाले नेताओं का पार्टी में स्वागत है. महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि भाजपा में सभी निर्णय राष्ट्र व प्रदेश हित को ध्यान में रख कर लिया जाता है. समारोह में अनिता गुप्ता, बिक्की कुमार, युवा कांग्रेस के मुकुल कुमार, गौतम कुमार, गोलू, राखी राय, सुरेंद्र राय के नेतृत्व में सैकड़ों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, बालमुकुंद सहाय, गामा सिंह, शिव कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version