राजधनवार : भाजपा प्रायोजित मंदी के खिलाफ लड़ेंगे झारखंड में चुनाव : दीपंकर

राजधनवार : मोदी सरकार में देश में मंदी का दौर शुरू हो चुका है. मंदी के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. जब रोजगार के लिए सवाल उठता है, तो कश्मीर, राम मंदिर और तीन तलाक की चर्चा की जाती है. यही वजह है कि हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने इनके अकेले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 9:19 AM
राजधनवार : मोदी सरकार में देश में मंदी का दौर शुरू हो चुका है. मंदी के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. जब रोजगार के लिए सवाल उठता है, तो कश्मीर, राम मंदिर और तीन तलाक की चर्चा की जाती है. यही वजह है कि हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने इनके अकेले बहुमत की सरकार बनाने के घमंड को तोड़ दिया. ये बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कही.
वह सोमवार को धनवार के सर्कस मैदान में माले के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में सोमवार को बोल रहे थे. कहा कि झारखंड में भी भाजपा प्रायोजित मंदी के खिलाफ चुनाव लड़ा जायेगा. उन्होंने इस चुनाव में भाजपा और रघुवर सरकार से राज्य को मुक्ति दिलाने की बात कही. पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि डबल इंजन की रघुवर सरकार ने पांच साल गरीब, मजदूर, किसानों और नौजवानों पर डबल डोजर चलाया है.

Next Article

Exit mobile version