रांची : सचि कुमारी को समाज सेवा के लिए डॉक्टरेट की डिग्री
रांची : कर्नाटक राज्योत्सव पर संत मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी फाॅर डिजिटल एजुकेशनल एक्सीलेंस डिपार्टमेंट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की अंगीभूत इकाई ने लिंगायत भवन, बेंगलुरु में झारखंड की सामाजिक कार्यकर्ता सचि कुमारी को समाज सेवा के लिए डॉक्टरेट की उपाधि दी है़ यह सम्मान उन्हें महिलाओं के बीच व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार 30 वर्षों से काम […]
रांची : कर्नाटक राज्योत्सव पर संत मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी फाॅर डिजिटल एजुकेशनल एक्सीलेंस डिपार्टमेंट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की अंगीभूत इकाई ने लिंगायत भवन, बेंगलुरु में झारखंड की सामाजिक कार्यकर्ता सचि कुमारी को समाज सेवा के लिए डॉक्टरेट की उपाधि दी है़
यह सम्मान उन्हें महिलाओं के बीच व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार 30 वर्षों से काम करने और हजारों महिलाओं को न्याय और स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए प्रदान किया गया. सचि कुमारी ने वर्ष 1995 में ग्रामीण महिलाओं के संगठन मिसी की स्थापना की थी.
सन 1968 में स्थापित संस्था छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ के क्रियाकलापों को आगे बढ़ाने और सांस्कृतिक पत्रिका डहर के प्रकाशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. यह उपाधि उन्हें डीआरडीओ के साइंटिस्ट डाॅ एमवी प्रभाकरण और पूर्व विधायक प्रमिला नेसर्गी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. मौके पर झारखंड के प्रसिद्ध साहित्यकार व शिक्षाविद डॉ गिरधारी राम गौंझू भी मौजूद थे़