रांची : नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी की, तो उठा लेगी पुलिस

रांची : रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीइओ और स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक शशि रंजन ने पार्किंग में गाड़ी खड़ी नहीं करने पर उसे उठा कर ले जाने की व्यवस्था (टो अवे) शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्मोर्ट सिटी के जीएम को रांची नगर निगम और यातायात पुलिस के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 9:28 AM
रांची : रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीइओ और स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक शशि रंजन ने पार्किंग में गाड़ी खड़ी नहीं करने पर उसे उठा कर ले जाने की व्यवस्था (टो अवे) शुरू करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने स्मोर्ट सिटी के जीएम को रांची नगर निगम और यातायात पुलिस के साथ समन्वय कर टो अवे व्यवस्था राजधानी में ट्रायल बेसिस पर शुरू करने का निर्देश दिया. श्री रंजन स्मार्ट सिटी परिसर में बन रहे कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के कमांड सेंटर के निरीक्षण के लिए गये थे. उन्होंने प्रोजेक्ट का समीक्षा करते हुए सर्विलांस और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के लिए कमांड कंट्रोल से मिलने वाले फायदे की जानकारी ली.
श्री रंजन को बताया गया कि कमांड कंट्रोल कम्यूनिकेशन सेंटर से कई सुविधाएं मिलेंगी. इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से रेड लाइट उल्लंघन करने वालों को चिह्नित किया जा सकेगा. स्पीड वायलेशन डिटेक्शन और एडॉप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम भी जल्द काम करेगा. विभिन्न जगहों पर पीटीजेड के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरे लगेंगे. इससे वाहनों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. चौराहों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के साथ वेरियेबल मैसेज साइन बोर्ड भी लगेंगे. इससे लोगों को ट्रैफिक जाम या सड़क की जानकारी मिलेगी.
10 एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग सेंसर लगेंगे
शहर के 10 स्थानों पर एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग सेंसर लगाये जायेंगे. यह मौसम, हवा की गति और हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों के स्तर की जानकारी देगा. कमांड सेंटर से स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी मिलेगी. लोगों को विभिन्न जगहों पर पार्किंग स्टेटस के बारे में बताया जायेगा. स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम और एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग सिस्टम को लोग मोबाइल ऐप के जरिए इस्तेमाल कर पायेंगे.
स्मार्ट रोड-2 से जुड़ेगा कमांड सेंटर
कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का कमांड सेंटर तैयार हो गया है. जल्द ही इसे स्मार्ट रोड संख्या दो (बिरसा चौक से राजभवन तक) के साथ जोड़ा जायेगा. 15 दिसंबर कमांड सेंटर को जोड़ कर स्मार्ट रोड आरंभ करने की तैयारी की जा रही है. कमांड सेंटर के शुरू होने से शहर की ट्रैफिक दुरुस्त होने के साथ अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version