रांची : मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले के आरोपी पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एक के मिश्रा की अदालत में पेश हुए़ इस मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी़ कोर्ट से निकलने के बाद श्री तिर्की ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन को लेकर अंतिम समय तक कुछ भी हो सकता है.
उन्होंने कहा कि यदि न्यायालय से उन्हें जमानत नहीं मिली, तो वे जेल से ही चुनाव लड़ेंगे़ गौरतलब है कि बंधु तिर्की को 34वें नेशनल गेम घोटाला में पांच सितंबर को एसीबी ने गिरफ्तार किया था. वह उस दिन आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआइ के न्यायालय में हाजिर होने गये थे़ इसके बाद कोर्ट से बाहर निकलते ही एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था़ उस समय से तिर्की जेल में है़ं