रांची : इवीएम-वीवीपैट का रेंडमाइजेशन से चयन
रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने रांची समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में इवीएम/ वीवीपैट का फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया. रेंडमाइजेशन के दौरान सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ और उप निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे. इस रेंडमाइजेशन में तय हुआ कि किस नंबर का बीयू, सीयू/ वीवीपैट […]
रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने रांची समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में इवीएम/ वीवीपैट का फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया. रेंडमाइजेशन के दौरान सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ और उप निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे.
इस रेंडमाइजेशन में तय हुआ कि किस नंबर का बीयू, सीयू/ वीवीपैट किस विधानसभा क्षेत्र में जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि फर्स्ट रेंडमाइजेशन के बाद ये तय हो गया कि किस नंबर का बीयू, सीयू/वीवीपैट किस विधानसभा क्षेत्र में जायेगा और कौन सी मशीनें रिजर्व रहेंगी. उन्होंने बताया कि नियमानुसार निर्वाचन आयोग के आदेश पर रेंडमाइजेशन किया गया है. श्री रे ने बताया कि सेकेंड रेंडमाइजेशन में ये तय हो जायेगा कि किस बूथ पर किस नंबर का इवीएम/वीवीपैट जायेगा. फर्स्ट रेंडमाइजेशन के बाद सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन एक-एक प्रति उपलब्ध करायी गयी.