रांची : पीएलएफआइ के नाम पर लेवी मांगने वाला गिरफ्तार
रांची : पीएलएफआइ के नाम पर व्यवसायी सूरज साहू से लेवी मांगनेवाले अतुल बारला को सुखदेवनगर पुलिस ने तपुदाना स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है मामला दिसंबर 2018 का है़ इस संबंध में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम निवासी सूरज साहू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी इस मामले में कुख्यात अपराधी […]
रांची : पीएलएफआइ के नाम पर व्यवसायी सूरज साहू से लेवी मांगनेवाले अतुल बारला को सुखदेवनगर पुलिस ने तपुदाना स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है
मामला दिसंबर 2018 का है़ इस संबंध में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम निवासी सूरज साहू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी इस मामले में कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह, उसका सहयोगी राजू राम, विश्वनाथ बड़ाइक व अन्य चार आरोपी पहले ही जेल जा चुके है़ं अतुल बारला फरार था़ सुखदेवनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि वह घर आया हुआ है, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.