हटिया : लेवी के लिए फायरिंग व आगजनी मामले में केस

हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बंडा गांव में बिजली टावर बना रहे ठेकेदार के बेस कैंप पर सोमवार की रात फायरिंग और आगजनी मामले में तुपुदाना ओपी में मंगलवार को अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. केस मजदूर गणेश कुमार बाउरी के बयान पर दर्ज किया है. पुलिस को आशंका है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 9:15 AM
हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बंडा गांव में बिजली टावर बना रहे ठेकेदार के बेस कैंप पर सोमवार की रात फायरिंग और आगजनी मामले में तुपुदाना ओपी में मंगलवार को अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. केस मजदूर गणेश कुमार बाउरी के बयान पर दर्ज किया है. पुलिस को आशंका है कि घटना को अंजाम देने वाले लोग पीएलएफआइ से जुड़े हो सकते हैं.
जानकारी के अनुसार बेस कैंप में हथियार से लैस छह उग्रवादी दो बाइक से पहुंचे थे. मजदूरों से कहा कि अपने ठेकेदार से बोलो कि जब तक लेवी नहीं देगा, तब तक काम बंद रखे. इसके बाद उग्रवादियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की, जिससे भगदड़ मच गयी. इस बीच भाग रहे एक मजदूर श्याम बाउरी को एक उग्रवादी ने गोली मार दी. गणेश बाउरी ने पुलिस को बताया कि जाते समय उग्रवादियों ने बेस कैंप में आग लगा दी.
साथ ही धमकी दी कि ठेकेदार को बोल देना काम नहीं चालू करेगा, अन्यथा इससे भी बुरा घटना को अंजाम दिया जायेगा. तुपुदाना पुलिस ने उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को बंडा गांव के आसपास छापेमारी की, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई. इधर, घटना के बाद बेस कैंप में काम कर रहे मजदूर डरे हुए हैं. मालूम हो कि तुपुदाना व खूंटी बॉर्डर के बीच पीएलएफआइ उग्रवादी अखिलेश गोप का वर्चस्व है.

Next Article

Exit mobile version