रांची : जालसाजी कर निकला पैसा कल्याण विभाग को वापस

रांची : एसबीआइ की गुमला शाखा ने इंटीग्रेटेड ट्राइबल डेवलपमेंट एजेंसी (आइटीडीए) के 9.05 करोड़ रुपये वापस कर दिये हैं. यह राशि आइटीडीए के खाते से जालसाजी कर निकाली गयी थी. जांच में पाया गया था कि गुजरात के मूल निवासी पटेल अमित चंदूलाल के खाते में कल्याण विभाग का पैसा जालसाजी कर ट्रांसफर किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 9:16 AM

रांची : एसबीआइ की गुमला शाखा ने इंटीग्रेटेड ट्राइबल डेवलपमेंट एजेंसी (आइटीडीए) के 9.05 करोड़ रुपये वापस कर दिये हैं. यह राशि आइटीडीए के खाते से जालसाजी कर निकाली गयी थी.

जांच में पाया गया था कि गुजरात के मूल निवासी पटेल अमित चंदूलाल के खाते में कल्याण विभाग का पैसा जालसाजी कर ट्रांसफर किया गया था. पटेल अमित ओड़िशा में 20 हजार रुपये मासिक किराये के फ्लैट में रह रहा है. बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी चेक के सहारे 9.05 करोड़ रुपये पटेल अमित के ओड़िशा स्थित एक्सिस बैंक के खाते में ट्रांसफर किया गया था. इस मामले में बैक के डीजीएम विनय कुमार गुप्ता और सहायक अमरदीप कांत को निलंबित किया जा चुका है.

जिला प्रशासन ने इस फर्जी निकासी की जांच के दौरान बैंक को पटेल अमित के खाते से दूसरे खातों में ट्रांसफर की गयी रकम को फ्रीज करने और उसे आइटीडीए के खाते में जमा करने का निर्देश दिया था. इस निर्देश के आलोक में बैंक ने मंगलवार को इससे संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के बाद 9.05 करोड़ रुपये आइटीडीए को वापस करते हुए जिला प्रशासन को सूचना दी है. वहीं, जिला प्रशासन थाने में प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है. हालांकि, पटेल अमित अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version