रांची/सोनाहातू : डिवाइडर से टकरायी बाइक छात्र की मौत, दूसरा घायल

रांची/सोनाहातू : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के डंगराटोली चौक के पास हुई दुर्घटना में पॉलिटेक्निक के छात्र नंद किशोर महतो की मौत हो गयी. वहीं, दूसरे छात्र नरेश चंद्र महतो की स्थिति गंभीर है. वह रिम्स में भर्ती है. नंद किशोर सिल्ली पॉलिटेक्निक से आइटीआइ कर रहा था, जबकि नरेश चंद्र बुंडू पॉलिटेक्निक से आइटीआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 9:16 AM
रांची/सोनाहातू : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के डंगराटोली चौक के पास हुई दुर्घटना में पॉलिटेक्निक के छात्र नंद किशोर महतो की मौत हो गयी. वहीं, दूसरे छात्र नरेश चंद्र महतो की स्थिति गंभीर है. वह रिम्स में भर्ती है. नंद किशोर सिल्ली पॉलिटेक्निक से आइटीआइ कर रहा था, जबकि नरेश चंद्र बुंडू पॉलिटेक्निक से आइटीआइ का रहा है.
दोनों लालपुर थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. मृतक राहे प्रखंड के ईचाहातू गांव का निवासी था, जबकि घायल छात्र राहे प्रखंड के डोमनडीह का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 11 बजे दोनों एक बाइक से दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाकर घर लौट रहे थे.
इसी बीच डंगराटोली चौक के निकट एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बाइक चला रहे छात्र ने संतुलन खो दिया, जिससे बाइक डिवाइडर से टकरा गयी और दोनों घायल हो गये. सूचना मिलते ही पीसीआर की पुलिस पहुंची और दोनों को रिम्स में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान नंद किशोर महतो की मौत हो गयी़ बताया जाता है कि बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट नहीं पहनी थी़

Next Article

Exit mobile version