त्राहिमाम : दो दिन से शहर को नहीं मिली पानी की एक भी बूंद
रांची : रूक्का की मुख्य पाइप फटने की मरम्मत नहीं होने की वजह से लगातार दूसरे दिन भी शहर के बड़े हिस्से में जलापूर्ति नहीं हुई. पानी की कमी के कारण शहर में त्राहिमाम की स्थिति रही. लोग अहले सुबह से ही पानी का इंतजाम करने के लिए परेशान रहे. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के […]
रांची : रूक्का की मुख्य पाइप फटने की मरम्मत नहीं होने की वजह से लगातार दूसरे दिन भी शहर के बड़े हिस्से में जलापूर्ति नहीं हुई. पानी की कमी के कारण शहर में त्राहिमाम की स्थिति रही. लोग अहले सुबह से ही पानी का इंतजाम करने के लिए परेशान रहे.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम तक पाइपलाइन की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जायेगा. दोपहर तक रूक्का फिल्टरेशन प्लांट का दो मोटर चालू कर दिया गया है. एक और मोटर देर रात तक शुरू कर दिया जायेगा. रात भर में विभिन्न टंकियों में पानी की आपूर्ति कर दी जायेगी. बुधवार से नियमित जलापूर्ति शुरू करने की पूरी कोशिश की जा रही है.
मालूम हो कि सोमवार को बीएसएनएल ऑफिस के पास रूक्का से जलापूर्ति के लिए लगाया गया पाइप फट गया था. 750 एमएम के मुख्य पाइप फटने की वजह से पिछले दो दिनों से टाउन लाइन से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है. रातू रोड, पिस्का मोड़, चर्च रोड, कालीन मंदिर लेन, मेन रोड, मोरहाबादी, करमटोली, जिला स्कूल, हिंदपीढ़ी समेत आधे से अधिक शहर को पानी नहीं मिल सका. हटिया और गोंदा डैम से आंशिक जलापूर्ति ही की गयी. इसकी वजह से पूरे शहर में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा.