झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : प्रदेश भाजपा की कोर टीम गयी दिल्ली, तय होंगे प्रत्याशियों के नाम
– दिल्ली में ओम माथुर के घर पर होगी बैठक, शॉर्ट लिस्ट होगा प्रत्याशियों का नाम, सीएम, प्रदेश अध्यक्ष व संगठन मंत्री अधिकृत – केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की मुहर के बाद घोषणा होगी, आठ या नौ को भाजपा जारी कर सकती है प्रत्याशियों की सूची रांची : भाजपा के अंदर प्रत्याशी चयन […]
– दिल्ली में ओम माथुर के घर पर होगी बैठक, शॉर्ट लिस्ट होगा प्रत्याशियों का नाम, सीएम, प्रदेश अध्यक्ष व संगठन मंत्री अधिकृत
– केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की मुहर के बाद घोषणा होगी, आठ या नौ को भाजपा जारी कर सकती है प्रत्याशियों की सूची
रांची : भाजपा के अंदर प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन शुरू हो गया है. प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर भाजपा दिल्ली शिफ्ट हो गयी है. बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति ने प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली. दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं के साथ इन नामों पर मंथन के बाद सूची शॉर्ट लिस्ट होगी. प्रदेश चुनाव समिति ने प्रत्याशी चयन के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को अधिकृत कर दिया है.
सूचना के मुताबिक गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर के दिल्ली स्थित आवास पर केंद्र और प्रदेश के आला नेताओं की बैठक होगी. इसमें प्रत्याशी के नामों को अंतिम रूप दिया जायेगा. इधर, पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के लिए सभी सांसदों को दिल्ली तलबकिया है.
प्रदेश चुनाव समिति के पास पहुंची सूची के एक-एक नाम पर पार्टी नेता चर्चा करेंगे. केंद्रीय चुनाव समिति को एक-दो नाम के साथ सूची भेज दी जायेगी. केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की मुहर के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. सूचना के मुताबिक आठ-नौ नवंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संभावित है.
इधर, बुधवार शाम 7:30 बजे भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह, विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी नंदकिशोर यादव और प्रदेश के सह-प्रभारी रामविचार नेता चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली रवाना हो गये़ मुख्यमंत्री रघुवर दास व विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर गुरुवार की सुबह दिल्ली जायेंगे़
प्रदेश चुनाव समिति ने डेढ़ घंटे में तैयार की सूची
बुधवार सुबह 11 बजे से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार की गयी. प्रदेश चुनाव समिति ने पार्टी को मिले प्रमुख दावेदारों के आवेदन, सर्वे रिपोर्ट और रायशुमारी से आये नामों को सूची में शामिल किया है.
इसमें एक-एक सीट से कई नामों पर चर्चा हुई है. चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, विधानसभा प्रभारी ओम माथुर, संगठन सह-महामंत्री सौदान सिंह, सह-प्रभारी नंदकिशोर यादव, रामविचार नेता, धर्मपाल सिंह, जयंत सिन्हा, नीलकंठ सिंह मुंडा, सुदर्शन भगत, रवींद्र राय, राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश और श्यााम नारायण दुबे शामिल हुए.
चार्टर्ड प्लेन से सौदान, नंद किशोर व अन्य दिल्ली रवाना, सीएम व ओम माथुर आज जायेंगे
एक साथ तीन चरण के नामों की घोषणा संभव
सूचना है कि दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में एक साथ तीन चरण के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय चुनाव समिति झारखंड मेें प्रत्याशी चयन को लेकर एकबार ही बैठक करेगी़ इसमें आजसू के साथ गठबंधन के बाद बची हुई सभी सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिये जायेंगे़