झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : झाविमो ने सभी 81 सीटों पर कर ली रायशुमारी, 400 आवेदन आये
रांची : झाविमो ने सभी 81 सीटों पर रायशुमारी कर ली है. लगातार दो दिनों में 81 सीटों पर पार्टी ने चुनाव में प्रत्याशी को लेकर मंथन कर लिया़ पहले दिन 37 दिन और दूसरे दिन 44 सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए कार्यकर्ताओं से राय ली गयी़ पार्टी नेता सरोज सिंह ने बताया कि […]
रांची : झाविमो ने सभी 81 सीटों पर रायशुमारी कर ली है. लगातार दो दिनों में 81 सीटों पर पार्टी ने चुनाव में प्रत्याशी को लेकर मंथन कर लिया़ पहले दिन 37 दिन और दूसरे दिन 44 सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए कार्यकर्ताओं से राय ली गयी़ पार्टी नेता सरोज सिंह ने बताया कि अब तक पार्टी को 400 आवेदन मिले है़ं इसकी स्क्रूटनी कर हर सीट पर एक-दो नाम के साथ पार्टी नेता बाबूलाल को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी
श्री सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी प्रत्याशी को लेकर फैसला लेंगे़ इधर पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी व विधायक प्रदीप यादव राजधानी के संगम गार्डेन पहुंचे़ यहां राज्यभर से कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी के लिए पहुंचे थे मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी हित में प्रत्याशी के नाम सुझाये़ं किसी से प्रभावित हो कर नाम ना दे़ं लोभ या किसी तरह से उपकृत नहीं होना है
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है, लेकिन पार्टी राजनीतिक परिस्थिति और सामने विरोधियों को परास्त करने के लिए रणनीति पर भी काम करेगी़ समीकरण देख कर प्रत्याशी उतारे जायेंगे़ उन्होंने कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो, कार्यकर्ता चुनाव में लग जाये़ं उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता के बल पर आगे बढ़ी है़ इधर रायशुमारी में पार्टी की ओर सरोज सिंह, विनोद शर्मा, सुरेश साव, शोभा यादव, संतोष कुमार, सुनीता सिंह, जटाशंकर सहित कई पदाधिकारी लगे थे़