रांची : जनाधिकार मंच ने हटिया, कांके से उतारे प्रत्याशी

रांची :आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने हटिया से धर्मदयाल साहू, कांके से अंजु कुमारी, चंदनकियारी से गणेश दास और बाघमारा से अमरनाथ सिंह को प्रत्याशी बनाया है बुधवार को प्रेस क्लब में इसकी घोषणा करते हुए अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में तमाम राजनैतिक दलों ने अब तक जनमुद्दों पर अाधारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2019 8:51 AM
रांची :आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने हटिया से धर्मदयाल साहू, कांके से अंजु कुमारी, चंदनकियारी से गणेश दास और बाघमारा से अमरनाथ सिंह को प्रत्याशी बनाया है
बुधवार को प्रेस क्लब में इसकी घोषणा करते हुए अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में तमाम राजनैतिक दलों ने अब तक जनमुद्दों पर अाधारित कोई भी घोषणा नहीं की है़ मंच मानता है कि यहां की आदिवासी – मूलवासी जनता चाहती है कि खतियान पर अाधारित स्थानीयता नीति लागू हो
नौ जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं और झारखंडी संस्कृति को प्राथमिकता दी जाये़ सीएनटी व एसपीटी एक्ट के साथ – साथ वनभूमि व गैर मजरुआ जमीन पर आदिवासी – मूलवासी जनता के हित में कार्य हो़ं आरक्षण में बढ़ोतरी की जाये़ आरक्षण नीति का पालन करते हुए यह नियोजन व अन्य कार्यों में लागू हो़

Next Article

Exit mobile version