19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरमांझी : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रांची प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहा देवघर

माउंट हेरा स्कूल इरबा में झारखंड स्तरीय ताइक्वांडो ओपेन प्रतियोगिता का आयोजन ओरमांझी : इरबा के माउंट हेरा स्कूल परिसर में बुधवार को झारखंड स्तरीय ताइक्वांडो ओपेन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रांची, रामगढ़, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, हजारीबाग, देवघर सहित अन्य कई जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में […]

माउंट हेरा स्कूल इरबा में झारखंड स्तरीय ताइक्वांडो ओपेन प्रतियोगिता का आयोजन
ओरमांझी : इरबा के माउंट हेरा स्कूल परिसर में बुधवार को झारखंड स्तरीय ताइक्वांडो ओपेन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रांची, रामगढ़, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, हजारीबाग, देवघर सहित अन्य कई जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में प्रथम रांची, द्वितीय देवघर, तृतीय गोड्डा की टीम को मुख्य अतिथि मेदांता के चेयरमैन अनवर अहमद अंसारी ने प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर मुख्य अतिथि श्री अंसारी ने कहा कि ताइक्वांडो प्रतियोगिता को सफल बनाने में याकूब अंसारी मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की अहम भूमिका रही. उन्होंने कहा इस तरह का स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता प्रत्येक स्कूल को कराने की जरूरत है, ताकि हमारे बच्चों को अपनी आत्मरक्षा करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
इस अवसर पर मो एहसान अहमद अंसारी, मुखिया सोमर उरांव, अब्दुल सत्तार अंसारी, विद्यालय के प्रबंधक आफताब आलम, प्राचार्या सोनम खान, महफूज आलम, निखत परवीन, सलाउद्दीन अयूबी, रजिया परवीन, तलत परवीन, साबिर हुसैन, पूजा कुमारी, रुचि कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें