भाजपा : प्रत्याशी चयन के लिए कई स्तर पर हुई है स्क्रीनिंग, सर्वे-रायशुमारी को बनाया आधार
रांची : भाजपा प्रत्याशी चयन के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है़ रांची से लेकर दिल्ली तक भाजपा ने प्रत्याशी के लिए गहन विचार विमर्श किया़ प्रदेश चुनाव समिति में कई नाम आये़ केंद्रीय चुनाव समिति के पास एक और कुछ सीटों पर दो नाम लेकर नेता जा सकते है़ं ऐसे में पार्टी प्रत्याशी […]
रांची : भाजपा प्रत्याशी चयन के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है़ रांची से लेकर दिल्ली तक भाजपा ने प्रत्याशी के लिए गहन विचार विमर्श किया़ प्रदेश चुनाव समिति में कई नाम आये़ केंद्रीय चुनाव समिति के पास एक और कुछ सीटों पर दो नाम लेकर नेता जा सकते है़ं
ऐसे में पार्टी प्रत्याशी चयन के लिए कई स्तर पर स्क्रीनिंग हुआ़ विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर एक-एक सीट पर जीत की संभावना तालाश रहे है़ं प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व कई पहलुओं को देख रहा है़ भाजपा ने अलग-अलग समय पर तीन सर्वे कराये है़ं प्रत्याशी चयन में इन सर्वे रिपोर्ट को भी आधार बनाया गया है़ इसके साथ ही मंडल स्तर पर रायशुमारी कर कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी फीड़ बैक लिये गये़
इनका सर्वे रिपोर्ट से मिलान किया गया है़ रायशुमारी पर भी केंद्रीय नेतृत्व ने विचार किया़ विरोध पक्ष के मजबूत दावेदारों पर भी नजर रही़ पार्टी ने पहले कई विधायकों को शामिल कर लिया़ इसके बाद उनके बाबत भी फीड़बैक लिया गया़ कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सांसदों से विकल्प पूछे़ इन विकल्पों काे कोर टीम द्वारा तय किये गये नाम से मिलाया गया
सांसदों से पार्टी ने फीडबैक लेने के साथ-साथ टास्क भी दिया़ जेपी नड्डा ने साफ कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सांसद जवाबदेही ले़ं विधानसभा सीट पर जीत तय हो़ सांसदों को पूरे चुनावी अभियान में लगने को कहा गया है़
तीन स्तर पर सर्वे करा चुकी है भाजपा, सांसदों के विकल्प से भी मिलाया