झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : कुछ खास सीटों पर छोटे दल भी कर सकते हैं बड़ा उलट-फेर

सुनील चौधरी रांची : झारखंड में छोटे दल भी कई बार बड़ी भूमिका निभा कर सबको चौंका देते हैं. एक तरफ भाजपा, कांग्रेस, झामुमो है तो दूसरी तरफ कई ऐसे दल भी हैं जो पूरे झारखंड में तो नहीं पर किसी खास इलाके में अपनी पकड़ रखते हैं. ऐसे दल कहीं भी उलट-फेर कर सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
सुनील चौधरी
रांची : झारखंड में छोटे दल भी कई बार बड़ी भूमिका निभा कर सबको चौंका देते हैं. एक तरफ भाजपा, कांग्रेस, झामुमो है तो दूसरी तरफ कई ऐसे दल भी हैं जो पूरे झारखंड में तो नहीं पर किसी खास इलाके में अपनी पकड़ रखते हैं.
ऐसे दल कहीं भी उलट-फेर कर सकते हैं. वर्ष 2014 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने एक सीट पर अपनी जीत दर्ज की थी. हालांकि अभी बसपा के चुनाव चिन्ह पर विधायक बने कुशवाहा शिवपूजन मेहता अभी आजसू में चले गये हैं. वहीं झापा की भी एक सीट पर जीत हुई थी.नौजवान संघर्ष मोर्चा, जयभारत समानता पार्टी जैसी पार्टी भी एक-एक पर अपना कब्जा जमा चुके थे.
हालांकि नौजवान संघर्ष मोर्चा के भानुप्रताप शाही अभी भाजपा में शामिल हो गये हैं. वहीं जयभारत समानता पार्टी की विधायक गीता कोड़ा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में शामिल हो गयी और चाईबासा से सांसद बन चुकी है. ऐसे ही कई दल इस बार चुनाव में जोर-आजमाइश में लगे हुए हैं. ज्यादा से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी उतारना चाहते हैं.
2014 के चुनाव में बसपा, नौजवान संघर्ष मोर्चा, जय भारत समानता पार्टी, झापा के प्रत्याशी जीते थे
जनता दल यूनाइटेड: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की बिहार में भाजपा के साथ सरकार है. पर झारखंड में यह पार्टी एनडीए घटक दल में शामिल नहीं है. जदयू ने अकले ही चुनाव लड़ने की घोषणा की है. जदयू के महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि पार्टी सभी 81 सीटों पर प्रत्याशी देगी. इसकी पूरी तैयारी भी हो चुकी है.
अॉल इंडिया तृणमूल कांग्रेस : अॉल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की प्रवक्ता कंचन कुमारी ने कहा कि पार्टी सभी 81 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. हमारे प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के प्रभारी सभी क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. अंतिम रूप से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष से सहमति ली जायेगी और प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी.
बहुजन समाज पार्टी : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की उत्तर प्रदेश में कई विधायक व सांसद हैं. झारखंड में भी बसपा 81 सीटों पर प्रत्याशी देगी. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास ने कहा कि सभी 81 सीटों पर प्रत्याशी दिया जायेगा. पिछले वर्ष हमारी पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी. जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी.
एनसीपी : एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा है कि कई सीटों पर उनकी पार्टी का जनाधार है. पार्टी 35 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी देगी. वह खुद भी हुसैनाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे.
झामुमो (यू) : झामुमो उलगुलान के अध्यक्ष कृष्णा मार्डी पूर्व में ही सभी 81 सीटों पर प्रत्याशी देने की घोषणा कर चुके हैं. हालांकि वे गठबंधन को लेकर झाविमो के साथ बातचीत भी कर रहे हैं.
एआइएमआइएम : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अॉल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लमिन(एआइएमआइएम) भी झारखंड में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. हालांकि अभी 12 सीटों पर प्रत्याशी देने की बात चल रही है.
लोजपा : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) एनडीए का घटक दल है. एलजीपी भी गठबंधन में दो सीट पर चुनाव लड़ना चाह रही है.
झापा : झारखंड पार्टी के अशोक भगत ने कहा कि पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी तैयारी हो गयी है. ज्यादातर सीट खूंटी, सिमडेगा और गुमला जिला के हैं. इसके अलावा खिजरी, बड़कागांव, चक्रधरपुर जैसी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >