13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : पहले चरण में 1790 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील

रांची : पहले चरण में 30 नवंबर को 13 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें 1790 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. सभी विधानसभा क्षेत्र अति नक्सल क्षेत्र माने जाते हैं. इसलिए इन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस और केंद्रीय बलों के लिए चुनौती से कम नहीं होगा. हालांकि पुलिस महकमा ने सुरक्षा के […]

रांची : पहले चरण में 30 नवंबर को 13 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें 1790 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. सभी विधानसभा क्षेत्र अति नक्सल क्षेत्र माने जाते हैं.
इसलिए इन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस और केंद्रीय बलों के लिए चुनौती से कम नहीं होगा. हालांकि पुलिस महकमा ने सुरक्षा के मद्देनजर तैयारी पूरी कर जवानों की तैनाती शुरू कर दी है. सुरक्षा के सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. ताकि मतदाता निर्भीक होकर चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. विगत लोकसभा चुनाव में उक्त क्षेत्र के लोगों ने मतदान में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया था.
विधानसभावार बूथ और भवन की स्थिति
िवधानसभा अतिसंवेदनशील अतिसंवेदनशील संवेदनशील संवेदनशील कुल कुल
बूथ भवन बूथ भवन बूथ भवन
चतरा (27) 331 198 1970 120 475 336
गुमला (68) 142 120 98 83 313 246
बिशुनपुर (69) 156 135 123 109 349 283
लोहरदगा (72) 150 111 29 21 324 242
मनिका (73) 166 144 98 63 321 242
लातेहार (74) 135 110 144 103 358 273
पांकी (75) 90 79 115 121 326 276
डालटनगंज (76) 112 92 198 118 426 299
विश्रामपुर (77) 86 68 227 162 367 278
छतरपुर (78) 99 85 219 154 335 256
हुसैनाबाद (79) 86 63 222 153 341 249
गढ़वा (80) 148 105 256 181 455 317
भवनाथपुर (81) 89 50 286 161 502 288
वीआइपी की सुरक्षा के लिए सेल गठित
रांची : विधानसभा चुनाव के दौरान वीवीआइपी और वीआइपी लोगों की सुरक्षा के लिए रांची जिला में सुरक्षा कोषांग का गठन किया है.
यह काम पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर किया गया है. यह सेल ग्रामीण एसपी के अधीन काम करेगा. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एसएसपी अनीश गुप्ता ने अधिकारियों को ब्रीफिंग भी की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार कई स्टार प्रचारक और सीनियर लीडर प्रचार करने के लिए आ सकते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा आवश्यक है. सेल का यह काम भी होगा कि वे संबंधित महत्वपूर्ण व्यक्तियों की मूवमेंट के बारे में जानकारी रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें