Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : अफसर बैंकों के संदेहास्पद लेनदेन पर रखें पैनी नजर
चुनाव आयोग ने इनफोर्समेंट एजेंसिज संग बैठक की रांची : चुनाव आयोग के डीजी एक्सपेंडेचर दिलीप कुमार शर्मा व स्पेशल एक्सपेंडेचर ऑब्जर्रवर मुरली कुमार ने विभिन्न इनफोर्समेंट एजेंसिज के साथ बैठक की. होटल रेडिसन ब्लू में हुई बैठक में उन्होंने आयकर व एक्साइज अधिकारियों को डीसी, एसपी के साथ समन्वय कर अवैध नकदी के विरुद्ध […]
चुनाव आयोग ने इनफोर्समेंट एजेंसिज संग बैठक की
रांची : चुनाव आयोग के डीजी एक्सपेंडेचर दिलीप कुमार शर्मा व स्पेशल एक्सपेंडेचर ऑब्जर्रवर मुरली कुमार ने विभिन्न इनफोर्समेंट एजेंसिज के साथ बैठक की. होटल रेडिसन ब्लू में हुई बैठक में उन्होंने आयकर व एक्साइज अधिकारियों को डीसी, एसपी के साथ समन्वय कर अवैध नकदी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
कहा कि टोल फ्री नंबर जारी कर आमलोगों से अवैध नकद या सामग्रियों की सूचना आमंत्रित करें. स्पेशल टास्क फोर्स गठित कर लगातार छापामारी करें. आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लगातार मॉनिटरिंग का निर्देश दिया. उन्होंने बैंकों के जरिये होने वाले संदेहास्पद लेनदेन पर पैनी नजर रखने को कहा.
किसी भी लेनदेन के संदेहास्पद होने का शक होते ही जिला निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से आयोग को सूचना देकर अग्रेतर कार्रवाई के निर्देश दिये. उन्होंने अवैध शराब और मादक पदार्थों की आवाजाही रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये. मंडल रेल प्रबंधक को मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलों के मूवमेंट के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक को सभी नॉन शिड्यूल फ्लाइट पर नजर रखने के लिए कहा. नॉन शिड्यूल फ्लाइटों के आगमन या ठहराव की जानकारी चुनाव आयोग को देने के निर्देश दिये. एयरपोर्ट परिसर के अराइवल में सामान की जांच करने के लिए भी कहा. बैठक में मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपा शंकर चौबे समेत अन्य मौजूद थे.
उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग आज
चुनाव आयोग के डीजी एक्सपेंडेचर शुक्रवार को राज्य के सभी उपायुक्तों सह जिला निर्वाची पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. वह चुनाव खर्च को लेकर उपायुक्तों को निर्देशित करेंगे. चुनाव में अवैध धन-बल का प्रयोग रोकने और मतदाताओं को प्रभावित करने वाली किसी भी तरह की सामग्री के परिवहन को प्रतिबंधित करने की योजना की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश देंगे.
पहले चरण के चुनाव के लिए दूसरे दिन दो नामांकन
चुनाव के पहले चरण के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को लोहरदगा व डाल्टेनगंज सीट से एक-एक प्रत्याशी ने पर्चा भरा. शुक्रवार को पहले चरण के 13 सीटों में किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement