रांची : सात दिनों से नहीं हो रही वाहनों की फिटनेस जांच
अनियमितता मिलने पर ओरमांझी स्थित ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर पर की गयी है कार्रवाई रांची : वाहनों की फिटनेस जांच करने के लिए परिवहन विभाग ने ओरमांझी में ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर को जवाबदेही दी थी. लेकिन शिकायत के बाद इस केंद्र में अनियमितता पाये जाने के बाद विभाग ने इसे निलंबित कर दिया है. दूसरी ओर […]
अनियमितता मिलने पर ओरमांझी स्थित ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर पर की गयी है कार्रवाई
रांची : वाहनों की फिटनेस जांच करने के लिए परिवहन विभाग ने ओरमांझी में ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर को जवाबदेही दी थी. लेकिन शिकायत के बाद इस केंद्र में अनियमितता पाये जाने के बाद विभाग ने इसे निलंबित कर दिया है.
दूसरी ओर इस एकमात्र फिटनेस सेंटर के कार्य नहीं करने पर विभाग का कौन पदाधिकारी जांच कर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करेगा यह अधिकार एमवीआइ या किसी और को नहीं दिया गया है. इस वजह से एक नवंबर से किसी वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहा है. ऐसे में राजधानी सहित आसपास के जिलों के बड़े वाहनों की फिटनेस जांच नहीं हो पा रही है.
नतीजतन कई बड़े वाहन जिनके फिटनेस की अवधि समाप्त हो गयी है वे बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के चल रहे है. उक्त केंद्र में तय मापदंडों का पालन नहीं किये जाने की जांच एनआइसी, परिवहन विभाग के अधिकारी व रांची के एमवीआइ ने की थी. जांच रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेेजे जाने के बाद उक्त केंद्र के कार्य करने पर रोक लगा दी गयी है.
क्या कहते हैं आयुक्त
ओरमांझी स्थित अधिकृत फिटनेस सेंटर में अनियमितता मिलने के बाद फिलहाल उसे अनिश्चितकालीन समय के लिए निलंबित किया गया है. वहीं अभी किसी को भी वाहनों की फिटनेस जांच की जवाबदेही नहीं दी गयी है. चार-पांच दिनों में रांची में एक और फिटनेस केंद्र खुल जायेगा. .
फैज ए अहमद मुमताज, परिवहन आयुक्त
परिवहन व्यवसायियों ने कहा : शीघ्र हो वैकल्पिक व्यवस्था
एक नवंबर से ओरमांझी स्थित टीयूवी फिटनेस सेंटर बंद करने से परिवहन व्यवसायियों में असंतोष व्याप्त है. इसको लेकर गुरुवार को चेंबर भवन में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने की. व्यवसायियों ने कहा कि सरकार ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के एक नवंबर 2019 से ओरमांझी स्थित टीयूवी फिटनेस सेंटर को बंद कर दिया है. इससे टेंपो, ट्रक या बस का फिटनेस नहीं हो रहा है.
व्यवसायियों ने कहा कि सरकार वाहनों के फिटनेस में विलंब पर प्रति वाहन 50 रुपये जुर्माना (प्रतिदिन) लेती है़ इधर, सात दिनों से फिटनेस की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है.
सरकार से आग्रह है कि वाहन मालिकों की सुविधा के लिए फिटनेस सेंटर की सुविधा शीघ्र चालू की जाये. साथ ही एक नवंबर से फिटनेस में विलंब पर लगनेवाले जुर्माना शुल्क को माफ किया जाये. बैठक में महासचिव धीरज तनेजा, मनीष सर्राफ, पवन शर्मा, विनोद नेमानी, उदयभान सिंह, उमेश कुमार, अभिषेक नेमानी, गौतम दास, अरूण मोदी, आनंद प्रकाश, सुशील महतो आदि उपस्थित थे.