रांची : झामुमो क्रीमीलेयर को टिकट देना चाहता है : भाजपा
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो नहीं चाहता है कि गरीब आदिवासी व मूलवासी राजनीतिक रूप से मजबूत हो. झामुमो उन्हें सत्ता से दूर रखना चाहता है. यही कारण है कि झामुमो ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन शुल्क 51 हजार रुपये रखा है. यह आदिवासियों-मूलवासियों के साथ छल […]
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो नहीं चाहता है कि गरीब आदिवासी व मूलवासी राजनीतिक रूप से मजबूत हो. झामुमो उन्हें सत्ता से दूर रखना चाहता है. यही कारण है कि झामुमो ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन शुल्क 51 हजार रुपये रखा है. यह आदिवासियों-मूलवासियों के साथ छल है. झामुमो इस वर्ग के क्रीमीलेयर को टिकट देना चाहता है. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ भाजपा अंतिम पंक्ति में खड़े कार्यकर्ताअों को बढ़ने का मौका देती है. आवेदन शुल्क भी नहीं लिया जाता है.
वह पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री शाहदेव ने कहा कि महागठबंधन से जनता का भरोसा उठ चुका है. ऐसा लग रहा है कि हेमंत सोरेन व बाबूलाल मरांडी केवल सत्ता प्राप्ति के लिए ही लगे हैं. जनता की सेवा से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए दोनों एक-दूसरे का लीडरशीप नहीं मान रहे. वहीं कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विधायक इरफान अंसारी के बयान से महागठबंधन का गुप्त एजेंडा स्पष्ट होता है. महागठबंधन की सरकार बनने पर लालू प्रसाद को जेल से निकाला जायेगा. इस गठबंधन को चुनाव में जनता खारिज करेगी.