चान्हो : गांव से मतदान केंद्र की दूरी को ले वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
चान्हो : प्रखंड के सिटी व सलया टिकरा गांव के मतदाता मतदान केंद्र की दूरी को लेकर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के मूड में हैं. उनका कहना है कि सिटी व सलया टिकरा का मतदान केंद्र बरवाटोली में है. जहां जाने के लिए छह से सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस दूरी […]
चान्हो : प्रखंड के सिटी व सलया टिकरा गांव के मतदाता मतदान केंद्र की दूरी को लेकर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के मूड में हैं. उनका कहना है कि सिटी व सलया टिकरा का मतदान केंद्र बरवाटोली में है.
जहां जाने के लिए छह से सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस दूरी के कारण महिलाएं व बुजुर्ग मतदान से वंचित रह जाते हैं. मामले को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव में बैठक की. मतदाताओं की परेशानी को देखते हुए प्रशासन से इस विधानसभा चुनाव में नजदीक में ही मतदान केंद्र की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गयी.
कहा गया कि चुनाव से पहले मांग पूरी नहीं की गयी, तो सामूहिक रूप से वोट बहिष्कार का निर्णय भी ले सकते हैं. मौके पर महादेव उरांव, बुदे उरांव, जट्टू उरांव, मरियानुस मिंज, सुबोध टाना भगत, सोमरा उरांव, नरेश उरांव, बसंत उरांव, कुशल उरांव, पुष्पा उरांव, चिलगी उरांव, मंजू उरांव, मरियम मिंज, सुबोध मिंज, बिरसमनी उरांव, नागी उरांव, बसंत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.