इटकी : भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर दिशा निर्देश

मांडर विस चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक इटकी : विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में मांडर विधानसभा में चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई. चुनाव पदाधिकारी मीना की उपस्थिति में संपन्न हुई इस बैठक में भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 9:37 AM
मांडर विस चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक
इटकी : विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में मांडर विधानसभा में चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई.
चुनाव पदाधिकारी मीना की उपस्थिति में संपन्न हुई इस बैठक में भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किये गये. आदर्श चुनाव आचार संहिता सहित आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने, संवेदनशील व अति संवेदनशील गांवों में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किये जाने सहित कई निर्देश दिये गये. बैठक में ग्रामीण एसपी ऋषभ झा, डीएसपी संजय कुमार, इटकी बीडीओ पंकज कुमार, सीओ रश्मि लकड़ा, थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास सहित बेड़ो, मांडर, चान्हो व लापुंग के बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version