रांची : इंस्ट्रक्टर गये और मल्टी जिम का दरवाजा हुआ बंद

रांची : रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस भवन में छात्रों के फिटनेस के लिए मल्टी जिम की शुरूआत पांच साल पहले की गयी थी. इंट्रक्टर भी रखा गया, जिसके बाद छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी जिम का इस्तेमाल किया. लेकिन एक साल पहले इंस्ट्रक्टर के जाने के बाद जिम भी बंद हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 9:39 AM
रांची : रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस भवन में छात्रों के फिटनेस के लिए मल्टी जिम की शुरूआत पांच साल पहले की गयी थी. इंट्रक्टर भी रखा गया, जिसके बाद छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी जिम का इस्तेमाल किया. लेकिन एक साल पहले इंस्ट्रक्टर के जाने के बाद जिम भी बंद हो गया. अब केवल मल्टी जिम की साफ-सफाई होती है, लेकिन इसका इस्तेमाल कोई नहीं करता़ विवि प्रशासन को अभी तक इसके लिए इंस्ट्रक्टर नहीं मिल पाया है.
2014 में हुआ था उदघाटन : रांची विवि के मल्टी जिम का उदघाटन वर्ष 2014 में तत्कालीन कुलपति डॉ एलएन भगत ने किया था. 12 लाख रुपये की लागत से इस जिम में इक्वीपमेंट लगाये गये थे. इसके बाद छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया था. केवल 100 रुपये शुल्क देकर छात्र जिम का इस्तेमाल एक महीने तक करते रहे़ इस जिम में विवि के शिक्षक भी फिटनेस के लिए आते थे. तीन साल तक इंट्रक्टर ने विवि के छात्रों को ट्रेनिंग दी.
नहीं मिला इंस्ट्रक्टर को पैसा, छोड़ दिया काम : मल्टी जिम के इंस्ट्रक्टर ने तीन साल तक विवि के मल्टी जिम में अपनी सेवा दी. लेकिन विवि प्रशासन की ओर से उसे पैसा नहीं दिया गया. इसके बाद इंस्ट्रक्टर ने मल्टी जिम छोड़ दिया. इसके बाद किसी भी इंस्ट्रक्टर को यहां नहीं रखा गया.
योग से मोह, जिम से किनारा : विवि प्रशासन की ओर से योग को बढ़ावा देने के लिए पिछले कुछ वर्षों में कई काम किया गया है. योग का डिपार्टमेंट खुल गया, भवन दिया गया और हर दिन योग का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया. लेकिन उसी कैंपस में मल्टी जिम भी है, जिससे विवि प्रशाासन ने किनारा कर लिया.

Next Article

Exit mobile version