9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के किसी विवि में नहीं खुल पायेगा दूरस्थ शिक्षा केंद्र

रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नये नियम व शर्त के कारण झारखंड के किसी विवि में फिलहाल दूरस्थ शिक्षा केंद्र नहीं खुल पायेगा. यूजीसी ने केंद्र खोलने के लिए विवि से 31 दिसंबर तक प्रस्ताव मांगा है, लेकिन नये नियम के मुताबिक विवि को नैक द्वारा कम से कम ए ग्रेड (3.26 प्वाइंट) […]

रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नये नियम व शर्त के कारण झारखंड के किसी विवि में फिलहाल दूरस्थ शिक्षा केंद्र नहीं खुल पायेगा. यूजीसी ने केंद्र खोलने के लिए विवि से 31 दिसंबर तक प्रस्ताव मांगा है, लेकिन नये नियम के मुताबिक विवि को नैक द्वारा कम से कम ए ग्रेड (3.26 प्वाइंट) प्राप्त करना जरूरी है. रांची विवि को बी प्लस प्लस ग्रेड मिला हुआ है.
2012 से प्रयास कर रहा है रांची विवि :
दूरस्थ शिक्षा केंद्र खोलने के लिए रांची विवि वर्ष 2012 से ही प्रयास कर रहा है़ विवि की तरफ से दो बार प्रस्ताव भी भेजा गया, लेकिन हर बार उसे वापस कर दिया गया. विवि में केंद्र संचालित करने के लिए डॉ पीके सिंह को निदेशक भी बनाया गया. मोरहाबादी स्थित मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ कंपरेटिव लिटरेचर एंड नेशनल इंटीग्रेशन भवन के ऊपर तल्ले पर जगह सुनिश्चित कर दी गयी़ इधर 2012 में भेजे गये पहले प्रस्ताव को यूजीसी ने 2013 में लौटाते हुए कहा था कि जब तक यूजीसी नया रेगुलेशन नहीं बना देता है, तब तक नया केंद्र नहीं खुलेगा.
फिर राज्य सरकार के निर्देश के बाद विवि ने प्रस्ताव बनाने तथा राज्य सरकार व यूजीसी के साथ मिल कर दूरस्थ शिक्षा केंद्र शुरू करने के लिए डॉ पीके सिंह को पुन: सात नवंबर 2014 को निदेशक की जिम्मेदारी दी़ मालूम हो कि रांची विवि की दूरस्थ शिक्षा केंद्र के माध्यम से प्रथम चरण में कला और वाणिज्य में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़ाई शुरू करने की योजना थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें