रांची : कोयला कर्मियों की अनुग्रह राशि बढ़ी

रांची : केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोल इंडिया व इसकी अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत कामगारों के लिए 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. कोयला खदानों में होने वाले जानलेवा हादसों के बाद कर्मी के परिवार को दी जाने वाली अनुग्रह राशि पहले पांच लाख रुपये थी, जो अब तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 9:42 AM
रांची : केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोल इंडिया व इसकी अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत कामगारों के लिए 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. कोयला खदानों में होने वाले जानलेवा हादसों के बाद कर्मी के परिवार को दी जाने वाली अनुग्रह राशि पहले पांच लाख रुपये थी, जो अब तीन गुना बढ़ा दी गयी है.
गुरुवार को महानदी कोल फील्ड लि. (एमसीएल) की एक दिवसीय यात्रा के दौरान श्री जोशी ने कहा कि अनुग्रह राशि की बढ़ी रकम से पीड़ित परिवार को राहत मिलेगी. यह लाभ कोल इंडिया के कर्मियों सहित संविदा कर्मियों के परिवार को भी मिलेगा.
एमसीएल परियोजना से प्रभावित चार हजार स्थानीय लोगों को वर्ष 2024 तक रोजगार मुहैया करायेगा. वहीं, अपने कार्यक्षेत्र के आसपास के इलाके में स्वास्थ्य सुविधाअों के लिए एमसीएल की अोर से मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित किये जायेंगे. अपने क्षेत्र में कोयला के निर्बाध परिवहन के लिए एमसीएल रेल लाइनों के निर्माण पर नौ हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा. एमसीएल दौरे के दौरान मंत्री ने एशिया के सबसे बड़े तालचर कोल फील्ड का हवाई निरीक्षण किया. लिंगराज कोयला खदान का निरीक्षण कर उन्होंने एमसीएल के कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान तालचर के लिंगराज कोयला क्षेत्र में नये डीएवी स्कूल के निर्माण की आधारशिला भी रखी गयी. इस अवसर पर कोल इंडिया के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अनिल कुमार झा तथा महानदी कोल फील्ड के सीएमडी बीएन शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version